क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना का भी चल रहा था इलाज

Google Oneindia News

इंदौर। मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोमवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, डाक्टरों के अनुसार दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Recommended Video

Rahat Indori का Coronavirus के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन | वनइंडिया हिंदी
मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

आपको बता दें कि सुबह राहत इंदौरी ने फेसबुक पर खुद ही लिखा था कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं, एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।'

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मालूम हो कि 70 साल के राहत इंदौरी देश के मशहूर शायरों में से एक थे,उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं, राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज की शिकायत भी थी। उनके बेटे युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुमार विश्वास ने कहा- बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया

मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने इंदौरी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए ट्विट किया है-हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी खामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफर और काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया।

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मशहूर शायर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है, उन्होंने ट्वविटर पर लिखा है कि मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।

यह पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: मुंबई की रहने वाली श्रुति मोदी के रिया-शोविक से हैं करीबी रिश्ते, जानिए कुछ खास बातेंयह पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: मुंबई की रहने वाली श्रुति मोदी के रिया-शोविक से हैं करीबी रिश्ते, जानिए कुछ खास बातें

Comments
English summary
Urdu poet Rahat Indori passes away at the hospital. He suffered two heart attacks today and could not be saved. He was admitted to hospital on Sunday, after testing positive for #COVID19. He had 60% pneumonia: Dr Vinod Bhandari, Sri Aurobindo Hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X