क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में कोरोना विस्फोट का अनुमान, जानिए कितने तक पहुंच सकती है संक्रमितों की संख्या!

Corona explosion estimates in Mumbai, the number of infected can reach 6 lakhs!मुंबई में कोरोना विस्फोट का अनुमान, साढ़े 6 लाख तक पहुंच सकती है संक्रमितों की संख्या!

Google Oneindia News

मुबंई। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20471 हो गई है, और 652 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी जिसे मायानगरी के नाम से भी जाना जाता हैं उसमें आने वाले दिनों में कोरोना विस्फोट हो सकता है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी द्वारा भेजी गई विशेषज्ञों की टीम ने यहां जांच के बाद जो अनुमान लगाया हैं उसे सुनकर राज्य सरकार के हाथ पैर फूल रहे हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में हो सकती है इतनी बढ़ोत्‍तरी

कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में हो सकती है इतनी बढ़ोत्‍तरी

केन्‍द्र सरकार द्वारा कोरोना की स्थिति का आकंलन करने के मुंबई केंद्रीय टीम का अनुमान है कि आगामी 30 अप्रैल तक महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार तक पहुंच सकती है जबकि 15 मई 2020 तक यह संख्या 6 लाख 56 हजार हो सकती है। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमारे अनुमान के तहत यह आंकड़ा एक लाख तक जा सकता है। यहीं कारण हैं कि कोरोना विस्‍फोट को ध्‍यान में रखते हुए मुंबई के सेंट जार्ज और गुरु तेगबहादुर (जीटीबी) अस्पताल को एहतियातन कोरोना अस्पताल में रूपांतरित कर दिया गया है।

केंद्रीय टीम का अनुमान पर छिड़ चुकी है बहस

केंद्रीय टीम का अनुमान पर छिड़ चुकी है बहस

बता दें बुधवार को महाराष्‍ट्र में कुल संक्रमितों की संख्‍या 5,221 हो चुकी है वहीं 722की मौत हो चुकी हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अब तक महाराष्‍ट्र में दर्ज किए गए हैं। हालांकि केंद्रीय टीम का यह अनुमान विशेषोज्ञों के बीच बहस का मुद्दा बन चुका है। यह भी कहा जा रहा है कि इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव होने की अनुमान जताकर केंद्रीय टीम ने कोरोना वायरस से निपटने की राज्य सरकार के प्रयासों की अनदेखी कर दी है। बता दें कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की टीम दो दिनों से मुंबई में है। बुधावर को इस टीम ने धारावी इलाके का दौरा भी किया। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय टीम ने वरली कोलीवाडा सहित अन्य कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों को दौरा किया था।

यहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी संख्‍या बढ़ने की जता चुके संभावना

यहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी संख्‍या बढ़ने की जता चुके संभावना

बता दें मुंबई जहां के एशिया का सबसे बड़ा स्‍लम धारवी और अन्‍य स्‍लम मं कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। मालूम हो कि केन्‍द्रीय टीम के पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी मुंबई-पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई थी। लेकिन, मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि केंद्रीय टीम ने इस संबंध में हमें कोई ऐसा डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। जबकि कई अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए केंद्रीय टीम के अनुमान के आधार पर तैयारी की जरूरत है।

अनुमानित आंकड़ों को नियंत्रित करने में जुटी टीम

अनुमानित आंकड़ों को नियंत्रित करने में जुटी टीम

सूत्रों के अनुसार महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई मेयर के बंगले पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे केंद्रीय टीम के अनुमान का ध्‍यान में रखते हुए काम करें । भले ही यह आंकड़ा राज्य सरकार के अनुमान से कहीं अधिक है, लेकिन इसी संख्‍या के आधार पर तैयारी और व्‍यवस्‍था करना शुरु करें। इस बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा कि हम केंद्रीय टीम के अनुमान को खारिज नहीं कर रहे हैं। लेकिन यदि झुग्गी बस्तियों में यदि सोशल डिस्‍टेसिंग नियम का पालन किया गया तो अनुमानित आंकड़ों को नियंत्रित किया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण की भविष्यवाणी बढ़ाचढ़ाकर की गई

मंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण की भविष्यवाणी बढ़ाचढ़ाकर की गई

वहीं केन्‍द्रीय टीम के आंकड़ों पर कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने सवाल उठाया है और मुंबई में साढे छह लाख से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने के दावे को ही गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा कहां से आया। इसकी जांच होनी चाहिए। भुजबल ने कहा कि मुंबई की जनसंख्या डेढ़ करोड़ है। ऐसे में अभी तक जो कोरोना संक्रमण के आंकड़े सामने आए है उस लिहाज से केन्‍द्रीय टीम द्वारा मुंबई में कोरोना संक्रमण की भविष्यवाणी बढ़ाचढ़ाकर की जा रही है। इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव होने की अनुमान जताकर केंद्रीय टीम ने कोरोना वायरस से निपटने की राज्य सरकार के प्रयासों की अनदेखी कर दी है।

<strong>क्वारंटीन से भागने वालों की अब खैर नहीं, जानें निगरानी रखने के लिए क्या करने वाली है मोदी सरकार </strong>क्वारंटीन से भागने वालों की अब खैर नहीं, जानें निगरानी रखने के लिए क्या करने वाली है मोदी सरकार

Comments
English summary
Corona explosion estimates in Mumbai, the number of infected can reach 6 lakhs!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X