क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Croronavirus: चीन के वुहान से निकाले गए भारतीय तो याद आया सुषमा का वादा- मंगल ग्रह पर भी मदद के लिए आएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के प्रकोप को झेलते चीन के वुहान से 600 से ज्‍यादा भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है। इस सफल इवैक्‍युएशन के बाद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के एक ट्वीट का स्‍क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सुषमा ने उस ट्वीट में कहा था कि अगर कोई मंगल पर भी फंस गया होगा तो वहां भी भारतीय दूतावास उसकी मदद करेगा। आपको बता दें कि वुहान से भारतीय छात्रों के साथ मालदीव के भी सात नागरिकों को भारत ने निकाला है।

मंगल ग्रह पर भी मदद करेगा दूतावास

मंगल ग्रह पर भी मदद करेगा दूतावास

सुषमा स्‍वराज का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह जून 2017 का है। इस ट्वीट में करन सैनी नामक यूजर ने सुषमा को टैग किया था। करन ने लिखा था, 'मैं मंगल पर फंस गया हूं। मंगलयान के जरिए मुझे जो खाना पहुंचाया गया था वह खत्‍म हो रहा है। अब मंगलयान II को कब भेजा जाएगा?' सुषमा ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया था। सुषमा ने करन को जवाबी ट्वीट में लिखा, 'अगर आप मंगल पर भी फंस गए हैं, तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।' पूर्व विदेश मंत्री के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हुई थी। सुषमा के उस ट्वीट को करीब 20,000 बार री-ट्वीट किया गया और करीब 39 हजार लोगों ने उसे लाइक किया था।

विदेश मंत्री ने दोहराई अपनी बॉस की बात

विदेश मंत्री ने दोहराई अपनी बॉस की बात

सुषमा का करीब तीन साल पुराना ट्वीट रविवार को उस समय चर्चा में आ गए जब उनके जूनियर और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बॉस के ही अंदाज में एक बयान जारी किया। एस जयशंकर ने नई दिल्‍ली में आयोजित तमिल एसोसिएशन प्रोग्राम में कहा, 'दुनिया के किसी भी हिस्‍से में अगर किसी भारतीय को तकलीफ होगी तो हम उसकी देखभाल करेंगे।' विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'मैं इस बात को बहुत ही गर्व के साथ कह सकता हूं कि इस सरकार में हमने एक ऐसा सिस्‍टम तैयार कर लिया है जिसमें हम हर भारतीय के लिए हर पल मौजूद हैं। लोग पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ हमारे पास आ सकते हैं अगर उन्‍हें कुछ भी हुआ है तो और हम उन तक जरूर पहुंचेंगे।'

पाकिस्‍तानी छात्रों ने की भारत सरकार की तारीफ

पाकिस्‍तानी छात्रों ने की भारत सरकार की तारीफ

एस जयशंकर ने कहा कि आज लोगों में ऐसी भावना है कि हमारे लोग हमारी जिम्‍मेदारी हैं और हम उनकी देखभाल करके जिम्‍मेदारी को पूरा करेंगे। वुहान से शुक्रवार और शनिवार को एयर इंडिया की स्‍पेशल फ्लाइट से 647 भारतीयों को निकाला गया है। इनमें से सात नागरिक मालदीव के भी हैं। 11 मिलियन की आबादी वाले वुहान से जब भारतीय दूतावास की बस छात्रों को निकाल रही थी तो पाकिस्‍तान के छात्र उसका वीडियो बना रहे थे। आपको बता दें कि पाक ने अपने नागरिकों को निकालने से मना कर दिया है और जो वीडियो सामने आया है उसमें छात्र अपनी सरकार को जमकर कोस रहे हैं।

 अगस्‍त 2019 में हुआ सुषमा का निधन

अगस्‍त 2019 में हुआ सुषमा का निधन

अगस्‍त 2019 में सुषमा स्‍वराज का लंबी बीमारी देहांत हो गया था। वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट की उन कुछ चुनिंदा मंत्रियों में शामिल थीं जिन्‍होंने लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी। सुषमा ने पिछले वर्ष मार्च में चुनाव न लड़ने का ऐलान करके अपने प्रशंसकों को खासा निराश किया था।

Comments
English summary
Coronavirus outbreak: Even if you are stuck on the Mars Indian Embassy will help you tweet by Sushma Swaraj gets viral after Indians evacuated from Wuhan, China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X