क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में पूरा हुआ डोर-टू-डोर सर्वे, 1.6 लाख से ज्यादा लोगों पर कोरोना वायरस का गंभीर खतरा

देश की राजधानी दिल्ली के 445 कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 3.6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की राजधानी दिल्ली के 445 कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 3.6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। इस स्क्रीनिंग के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, वो बेहद चिंताजनक है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान पता चला है कि 1.6 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना वायरस का गंभीर खतरा है। हालांकि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के दौरान हाई रिस्क वाले केवल 7.5 फीसदी लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।

Recommended Video

Coronavirus : Delhi में डोर-टू डोर स्क्रीनिंग का का काम पूरा,रिपोर्ट बेहद ही चिंताजनक|वनइंडिया हिंदी
30 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई की गई थी डेडलाइन

30 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई की गई थी डेडलाइन

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के बीच 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि राजधानी दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन में 6 जुलाई तक डोर-टू-डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें। स्क्रीनिंग का यह काम पहले 30 जून तक पूरा होना था लेकिन दिल्ली में रेड जोन की संख्या बढ़ने के बाद इस डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 6 जुलाई कर दिया गया। दिल्ली में 25 जून तक रेड जोन 280 थे, जो 29 जून को तेजी से बढ़कर 434 हो गए।

केवल 7.5 फीसदी लोग ही कोरोना वायरस पॉजिटिव

केवल 7.5 फीसदी लोग ही कोरोना वायरस पॉजिटिव

दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 1,66,597 लोग ऐसे हैं, जिनपर कोरोना वायरस का गंभीर खतरा है। इन लोगों में सीनियर सिटीजंस, गर्भवती महिलाएं और वे लोग भी शामिल हैं, जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल या किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि इसके बाद जब इन लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया तो इनमें से केवल 7.5 फीसदी लोग ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले। वहीं, ऐसे लोग जो नेगेटिव तो पाए गए, लेकिन उनमें कोरोना वयारस के लक्षण मिले, उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया। हालांकि इन सभी टेस्ट का कंबाइड डेटा अभी तक नहीं मिल पाया है।

दिल्ली में फिलहाल 455 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में फिलहाल 455 कंटेनमेंट जोन

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के केस बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 455 हो गई। दिल्ली सरकार के मुताबिक, अभी तक कोरोना वायरस के 72,088 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद फिलहाल एक्टिव केस 25,620 हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 3115 लोगों की जान गई है वहीं, दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे भी पूरा हो चुका है, जिसके तहत 22,823 सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल इन सैंपल्स की जांच कर रहा है, जिसके बाद कोरोना वायरस को लेकर एक रणनीति बनाने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड ने ले ली जानये भी पढ़ें- शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड ने ले ली जान

Comments
English summary
Coronavirus: Door To Door Survey Completed In Delhi, 166597 Lakh People Identified As Symptomatic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X