क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID-19 सेंटर में बदला गया दिल्‍ली का फिरोज शाह कोटला मैदान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बात अगर बीते सिर्फ एक दिन की करें तो संक्रमण में सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5 हजार 611 नए मामले सामने आए हैं और करीब 140 लोगों की मौत हो गई है। इधर दिल्‍ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन भी जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए पिछले तीन दिनों से फिरोज शाह कोटला स्‍टेडियम को कोविड सेंटर बनाया गया है। यहां उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर रुके हुए हैं। यहीं से स्‍क्रिनिंग और रजिस्‍ट्रेशन के बाद उन्‍हें बस में बैठाकर रेलवे स्‍टेशन के लिए रवाना किया जा रहा है।

COVID-19 सेंटर में बदला गया दिल्‍ली का फिरोज शाह कोटला मैदान

दिल्‍ली की तरफ से 1959 से लेकर 1973 के बीच फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेल चुके रिटायर्ड कर्नल विजय भूषण ने बताया कि उन्‍हें अभी तक ऐसा कोई वाक्‍या नहीं याद जब स्‍टेडियम को प्रवासियों के लिए खोला गया हो। उन्‍होंने कहा कि ऐसा पहली बार सुनने में आया है कि स्‍टेडियम को मजदूरों का घर बना दिया गया हो। आपको बता दें कि मंगलवार को स्‍टेडियम से 2500 मजदूरों को सैनेटाइज प्रक्रिया के बाद स्‍टेशन के लिए रवाना किया गया था।

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, "हमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में और अधिक मजदूरों को यहां लाया जा सकता है।" "हमें दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक दिन पहले 15 मिनट का नोटिस दिया गया था। उन्‍होंने बताया कि पहले दिन हमें 500 लोगों के लिए 10 बसें मिलीं। फिर से शाम को 10 और बसें आईं। उन्‍होंने कहा कि बिजली वाले से लेकर प्‍लंबर तक, हमारा पूरा स्‍टाफ ड्यूटी पर तैनात है। मनचंदा ने कहा कि स्‍टेडियम के ड्रेसिंग रूम और मैदान को सीमा को मजदूरों से दूर रखा गया है।

इस VIDEO को देख भड़कीं सोना मोहापात्रा, बोलीं-सलमान ने भी तो फोड़ी थी गर्लफ्रेंड के सिर पर शराब की बोतलइस VIDEO को देख भड़कीं सोना मोहापात्रा, बोलीं-सलमान ने भी तो फोड़ी थी गर्लफ्रेंड के सिर पर शराब की बोतल

Comments
English summary
Old-timers cannot recall a time when Feroze Shah Kotla was last used as a place to house migrant labour.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X