क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: चेतन भगत बोले- ये तो एक जेनेरेशन की कल्पना सच हो गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से घरों में रहने और कम से कम मिलने जुलने को कहा जा रहा है। इसी पर लेखक चेतन भगत ने कहा है कि ये कल्पना जैसा था कि बिना कुछ किए आप किसी की मदद करें लेकिन ये सच हो गया है कि आप खाली घर बैठें हों और ये भी आसपास के लोगों के लिए एक मदद करने जैसा हो।

चेतन भगत ने किया ट्वीट

चेतन भगत ने किया ट्वीट

चेतन भागत ने शुक्रवार को ने ट्वीट किया, घर पर होते हुए, आप कुछ ना करें बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और ये भी किसी न किसी तरह दुनिया की मदद करना हो। ये तो एक पीढ़ी की कपोल कल्पना पूरी हो गई।

चेतन भगत ने एक और ट्वीट में कहा, इस समय को सही से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है। वायरस अपना समय लेगा और सभी सरकार इससे लड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। हर घंटे वायरस के बारे में अपडेट पाना हमारे लिए सहायक नहीं है। आत्म-विकास के लिए इस समय का उपयोग करें।

कोरोना पर लगातार लिख रहे सेलीब्रिटी

कोरोना पर लगातार लिख रहे सेलीब्रिटी

कोरोना के खतरे पर बॉलीवुड सितारे, खिलाड़ी और दूसरे क्षेत्र के लोग लगातार लिख रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने इसका समर्थन करते हुए लोगों से अपील की है कि घरों ले ना निकलें।

पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आइडिया पर ट्विटर यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शनपीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आइडिया पर ट्विटर यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शन

भारत में 195 हुए कोरोना के मरीज

भारत में 195 हुए कोरोना के मरीज

शुक्रवार को करीब दो दर्जन नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस संक्रमण के मरीजों की तादाद 195 पर पहुंच गई है। चार लोगों की मौत भारत में इस वायरस से हुई है। वहीं दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।

इन दिनों इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली और ईरान में है। शुक्रवार तक विश्वभर में करीब ढाई लाख लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है। बीते 24 घंटे में करीब 25 हजार नए केसों की पुष्टि हुई है। चीन में अब तक 3248 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। चीन में करीब 90 हजार लोग इससे संक्रमित हैं। इटली में कोरोना से चीन से भी ज्यादा मौत हो गई हैं। 3405 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

Comments
English summary
coronavirus chetan bhagat tweet To be at home be helping the world
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X