क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 53601 नए केस, 871 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए हैं और 871 मरीजों की मौत हुई है। अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 हो गई है, जिसमें 6,68,929 सक्रिय मामले, 15,83,490 ठीक / डिस्चार्ज /विस्थापित मामले और 45,257 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 10 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,52,81,848 टेस्ट किए गए, जिनमें से 6,98,290 टेस्ट सोमवार को किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 22.68 लाख के पार, 53,601 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

कहां कितने मामले?

झारखंड में एक दिन में 531 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, अब कुल मामले 184986 हो गए हैं, जिसमें 8849 सक्रिय मामले, 9748 रिकवरी और 189 मौतें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 3,463 है, जिसमें 1,215 सक्रिय मामले, 2,205 रिकवर मामले और 15 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,905 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 98,459 हो गई है। सक्रिय और डिस्चार्ज मामलों की कुल संख्या क्रमशः 26,031 और 70,328 है। राजस्थान में 1,173 नए मामलों और 11 मौतों से कुल मामलों की संख्या 53,670 हो गई है। कर्नाटक में 4,267 नए मामले और 114 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 1,82,354 हो गए हैं। राज्य में डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 99,126 है।

गोवा में 317 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 9029 हो गए हैं, जिसमें 6208 रिकवरी, 2741 सक्रिय मामले और 80 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 794 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 42429 हो गई है। उत्तराखंड में 389 नए मामले सामने आए हैं, 167 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। राज्य में कुल मामले अब 10,021 हैं, जिनमें 6,301 रिकवरी और 134 मौतें शामिल हैं। चंडीगढ़ में 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1595 हो गई है। महाराष्ट्र में 9,181 नए कोविड-19 मामले, 6,711 डिस्चार्ज और 293 मौतें दर्ज की गई हैं। 1,47,735 सक्रिय मामलों, 18,050 मौतों और 3,58,421 रिकवरी सहित मामलों की कुल संख्या 5,24,513 हो गई है।

पंजाब में 988 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 24889 है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 604 हो गई है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 7,665 नए मामले और 80 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 2,35,525 हैं, जिनमें 87,773 सक्रिय मामले, 1,45,636 रिकवरी और 2116 मौतें शामिल हैं। तमिलनाडु में 5,914 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले और 114 मौतें दर्ज की गई हैं। अब 53,099 सक्रिय मामलों, 2,44,675 डिस्चार्ज और 5,041 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 3,02,815 हो गई है।

बिहार में कोविड-19 मामले अब 82,741 हो गए हैं, जिसमें 28,151 सक्रिय मामले, 54,139 डिस्चार्ज और 450 मौतें शामिल हैं। राज्य में रिकवरी रेट 65.43% है। दिल्ली में एक दिन में 707 नए कोविड-19 मामले, 1070 रिकवरी और 20 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल पॉजिटिव मामले 1,46,134 हो गए हैं, जिनमें 1,31,657 रिकवर और 4131 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus Vaccine: बुधवार को होगी कोविड-19 वैक्सीन के लिए बनी विशेषज्ञ समिति की अहम बैठकCoronavirus Vaccine: बुधवार को होगी कोविड-19 वैक्सीन के लिए बनी विशेषज्ञ समिति की अहम बैठक

Comments
English summary
coronavirus cases in india now 2268676 including 53601 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X