क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्वारंटीन पूरा करने पर गरीबों, मजदूरों को आंध्र प्रदेश देगी दो-दो हजार रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश सरकार उन सभी मजदूरों और गरीबों को दो-दो हजार रुपए देगी जो अपना क्वरंटीन का अपना समय पूरा करेंगे। गुरुवार को आंध्र प्रदेश ने ये फैसला लिया है। राज्य सरकार उन गरीब और प्रवासी मजदूरों को भी 2 हजार रुपए देगी जो लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग क्वारंटाइन कैंप में है।

 क्वारंटीन पूरा करने पर गरीबों, मजदूरों को आंध्र प्रदेश देगी दो-दो हजार रुपए

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार कि क्वारंटीन पूरा करने वाले प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सरकार 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। क्वारंटीन पूरा करने के बाद अगर उसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आता है तो उसे 2000 रुपए दिए जाएंगे।

कोरोना महामारी पर हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम जगन रेड्डी को बताया किया कि सरकारइस बात का भी पूरा ख्याल रख रही है कि किसी को भी क्वारंटीन में कोई परेशानी ना हो। आंध्र प्रदेश में करीब 5000 लोग अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में हैं। राज्य में 534 कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

भारत और दुनियाभर के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 941 नए केस आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। अब तक 414 मौतें इस वायरस के चलते हो चुकी हैं। 10,477 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,489 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 2916 मामले सामने आए हैं और 295 मौत हुई हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1578, तमिलनाडु में 1242, राजस्थान में 1023, मध्य प्रदेश में 987 और गुजरात में 766 मामले सामने आ चुके हैं।

दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या अब बीस लाख को पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 20,82,370 लोगों में संक्रमण पाया जा चुका है। इससे अब तक एक लाख 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। अमरीका में 28,527 मौतें कोरोना से हुई हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इटली में 21,646, स्पेन में 18,812 और फ्रांस में 17,129 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी 5.3 करोड़ लोगों को मिलेंगे 3-3 मास्कआंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी 5.3 करोड़ लोगों को मिलेंगे 3-3 मास्क

Comments
English summary
coronavirus andhra pradesh govt give rs 2000 to person completing quarantine period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X