क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आनंद महिंद्रा ने सरकार से की ये अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले 150 के करीब पहुंच गए हैं जबकि इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकारों और केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी ना हों तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं। वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उद्योगपति आनंद ने महिंद्रा सरकार से एक अपील की है।

निजी सेक्टर को टेस्ट की अनुमति दी जाए- महिंद्रा

निजी सेक्टर को टेस्ट की अनुमति दी जाए- महिंद्रा

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सरकार से अपील की और कहा कि निजी सेक्टर को देश में कोरोना वायरस के टेस्ट शुरू करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि भारत ने इस वायरस के रोकथाम के कई उपाय किए हैं। हालांकि, हमने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में सबसे कम टेस्ट किए हैं। इस संबंध में आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया, 'भारत ने इस संकट से निपटने के लिए अब तक अच्छा काम किया है। रोकथाम के लिए किए गए उपायों की दुनिया भर में सराहना की गई है। लेकिन इस वायरस के टेस्ट की दर को देखते हुए हमें निजी क्षेत्र को इसे शुरू करने और अपनी क्षमता को बढ़ाने की अनुमति देने की आवश्यकता है।'

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब पदोन्नति में नहीं मिलेगा आरक्षण, हड़ताल खत्मये भी पढ़ें: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब पदोन्नति में नहीं मिलेगा आरक्षण, हड़ताल खत्म

निजी लैब को मिली टेस्ट की मंजूरी

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक निजी कंपनी को टेस्ट की मंजूरी दे दी है। रोशे डाइग्नोस्टिक नामक निजी लैब को कोरोना के टेस्ट की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा एक और निजी लैब ने कोरोना के टेस्ट लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसकी मंजूरी में 7 दिनों का वक्त लग सकता है। मंजूरी मिलने के बाद लैब कोरोना के टेस्ट कर सकते हैं।

विदेशों में 276 भारतीय संक्रमित

विदेशों में 276 भारतीय संक्रमित

कोरोना वायरस दुनिया के 137 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है और इस वायरस के कारण दुनियाभर में 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है। भारत में संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 150 के करीब पहुंच गया है। जबकि इस महामारी से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया, 276 भारतीय विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में 5, और हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में रह रहे एक-एक भारतीय शामिल हैं।

Comments
English summary
Coronavirus: anand mahindra appeals government to allow private sector to begin corona virus test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X