क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का ये मैसेज, लिखा- 'बाहर खतरा मंडरा रहा है...'

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कुछ लाइनें अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की हैं, जो काफी वायरल हो रही है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। खतरनाक कोरोना वायरस चीन और इटली में कहर बरपाने के बाद अब अमेरिका और स्पेन में हावी हो रहा है। गुरुवार को कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 2791 लोगों की जान ले ली। इनमें स्पेन में 718, इटली में 712, फांस में 365 और अमेरिका में 268 लोगों की मौत हुई। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस के कोहराम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी एक कविता ट्वीट करते हुए लोगों को घर में रहने की अहमियत समझाई है।

'बाहर ख़तरा मंडरा रहा है बचना है हमें '

'बाहर ख़तरा मंडरा रहा है बचना है हमें '

अमिताभ बच्चन ने एक कविता ट्वीट करते हुए लिखा:-

'थक कर आता था तो सुलाता था घर
आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर

बाहर ख़तरा मंडरा रहा है बचना है हमें
एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर

बचपन गुजरा जो जैसे बहुत पुरानी बात
आज याद बचपन की दिलवाता है घर'

ये भी पढ़ें- इटली में फंसी ये इंडियन एक्ट्रेस, वीडियो जारी कहा- 'यहां अकेली हूं, फैमिली की बहुत याद आती है...'ये भी पढ़ें- इटली में फंसी ये इंडियन एक्ट्रेस, वीडियो जारी कहा- 'यहां अकेली हूं, फैमिली की बहुत याद आती है...'

'मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें'

इससे पहले 25 मार्च यानी लॉकडाउन के ऐलान के अगले दिन भी अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा थाः-

'समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से
लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से

मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें
मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से

घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार
कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से'

Recommended Video

Coronavirus:Amitabh Bachchan बोले- मक्खी से फैलता है Corona,जानिए क्या है हकीकत | वनइंडिया हिंदी
सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील

सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील

गौरतलब है कि सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से इस वायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता सलमान खान, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, ऋषि कपूर, कपिल शर्मा और अक्षय कुमार जैसी दिग्गज हस्तियां लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वो अपने-अपने घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

आपको बता दें कोरोना वायरस की महामारी इस समय पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट रही है। कोरोना वायरस ने चीन के बाद अब यूरोप के शहरों में तबाही मचाई हुई है। इस वायरस की चपेट में आकर अभी तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 540,832 अभी भी इस कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और 700 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है।

'21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा'

'21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा'

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना वायरस का संकट काफी गंभीर है और देशवासी इसे बिल्कुल भी हलके में ना लें। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस के लिए 21 दिन बेहद अहम है। मेडिकल एक्सपर्ट्स की इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। हमारे पास 21 दिन हैं और अगर हम इन 21 दिनों में नहीं संभले तो ये देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि हमें अपने लिए, अपने परिवार के लिए 21 दिनों के इस लॉकडाउन का पालन करना ही होगा।'

ये भी पढ़ें- 'दारू का कोटा फुल है ना' सवाल पूछने पर भड़के ऋषि कपूर, दिया ये तगड़ा जवाबये भी पढ़ें- 'दारू का कोटा फुल है ना' सवाल पूछने पर भड़के ऋषि कपूर, दिया ये तगड़ा जवाब

Comments
English summary
Coronavirus: Amitabh Bachchan Urges People To Stay At Home By This Poem.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X