क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के खिलाफ जंग में अमिताभ ने भी बढ़ाए हाथ, 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए किया ये ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। देश के तमाम उद्योगपतियों, खिलाड़ियों के साथ-साथ सिने कलाकार भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे पीएम केयर्स फंड में आर्थिक सहयोग दें। वहीं, बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Recommended Video

Corona के खिलाफ जंग में Amitabh Bachchan ने भी बढ़ाए हाथ किया ये ऐलान | वनइंडिया हिंदी
एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को मासिक राशन देने का ऐलान

एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को मासिक राशन देने का ऐलान

लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को मासिक राशन देने का ऐलान किया है। अमिताभ बच्चन ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने जारी किए एक बयान में कहा, 'जिस स्थिति में हम लोग हैं, उसमें अमिताभ बच्चन द्वारा शुरू की गई पहल 'वी आर वन' का कल्याण ज्वैलर्स और एसपीएन ने समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुए ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, कोरोना वायरस से हैं संक्रमितये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुए ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित

एसपीएन का भी मिला सहयोग

एसपीएन का भी मिला सहयोग

एसपीएन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एन पी सिंह ने बताया कि एसपीएन ने अमिताभ के साथ मिलकर फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है। एसपीएन कम से कम 50 हजार दैनिक श्रमिकों और उनके परिवार के लिये एक महीने का राशन सुनिश्चित करेगा। अमिताभ के अलावा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पीएम मोदी की अपील के बाद कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं।

50 हजार दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक राशन देगा कल्‍याण ज्‍वेलर्स

50 हजार दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक राशन देगा कल्‍याण ज्‍वेलर्स

अमिताभ बच्‍चन द्वारा लॉन्‍च किए गए 'वी आर वन' पहल का कल्‍याण ज्‍वेलर्स ने समर्थन किया है। कल्‍याण ज्‍वेलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर टीएस कल्‍याणरमन ने कहा कि हम एक अभूतपूर्व वैश्विक महामारी देख रहे हैं और इस परीक्षा की घड़ी में हमने अमिताभ बच्चन की पहल का समर्थन करने और उनके और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ काम करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि हम 50000 दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने के लिए घर के जरूरी सामान उपलब्‍ध कराएंगे। उन्‍होंने कहा कि यह जो फिल्‍महै, वो बहुत ही अच्छा और खास है, क्योंकि इसकी वजह से इंडस्ट्री के सभी क्रिएटिव माइंड के लोग एक साथ आए हैं।

शाहरुख ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ

शाहरुख ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीस इंटर्टेनमेंट ने पीएम केयर्स, महाराष्ट्र सीएम रिलीज फंड में कोविड-19 से लड़ाई के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है जिसमें दिहाड़ी मजदूरों के घर एक महीने तक खाना पहुंचाना, एसिड सर्वाइवर की सहायता करनी जैसी चीजें शामिल हैं। महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीज फंड में रेड चिलीज इंटरटेनमेंट, जिसके मालिक शाहरुख खान, गौरी खान हैं , ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जुटे लोगों के लिए 50 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट देने की घोषणा की गई है, जिसे केकेआर और मीर फाउंडेशन देगी।

Comments
English summary
coronavirus: amitabh bachchan to provide one monthly ration to 1 lakh daily wage workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X