क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus:राजधानी-दुरंतो समेत 40 ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द, पूरी लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य और दक्षिण-मध्य रेलवे ने अबतक कुल 40 ट्रेनों को अगले कई दिनों तक के लिए रद्द कर दिया है। इसके साथ ही देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट भी बढ़ाकर 50 रुपये का कर दिया गया है। जबकि, एसी बोगियों में पर्दे और कंबल हटाने का फैसला पहले ही किया जा चुका है और साफ-सफाई का काम भी जोर-शोर से चल रहा है ताकि संक्रमण पर ज्यादा से ज्यादा काबू पाया जा सके।

मध्य और दक्षिण-मध्य रेलव ने 40 ट्रेनें कैंसिल की

मध्य और दक्षिण-मध्य रेलव ने 40 ट्रेनें कैंसिल की

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते मध्य रेलवे ने 23 रेलगाड़ियों को इस महीने के लिए रद्द कर दिया है। जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, उनमें हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई-हाबड़ा दुरंतो और नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। जबकि, दक्षिण-मध्य रेलवे ने 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तरह से कुल 40 ट्रेनें अबतक कैंसिल हो चुकी हैं। रेलवे ने ये फैसले कोरोना वायरस को प्रकोप को नियंत्रित रखने और ट्रेनों में यात्रियों की बेहद कम मौजूदगी के मद्देनजर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं, जिनमें एसी कोच से पर्दे और कंबल हटाने, ट्रेन की बोगियों का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन जैसे कदम उठाए हैं। लेकिन, इसके चलते ट्रेनें भी कैंसिल कर दी गई हैं।

कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

सेंट्रल रेलवे ने जिन 23 रेलगाड़ियों को कैंसिल किया है उनकी पूरी लिस्ट यहां देखिए-
1) 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
2) 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
3) 11201 लोकमान्य तिलक टर्मि.-अजनि एक्सप्रेस 23.3.2020 और 30.3.2020 को
4) 11202 अजनि एक्सप्रेस-लोकमान्य तिलक टर्मि. 20.3.2020 और 27.3.2020 को
5) 11205 लोकमान्य तिलक टर्मि.-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 और 28.3.2020 को
6) 11206 निजामाबाद एक्सप्रेस-लोकमान्य तिलक टर्मि. 22.3.2020 और 29.3.2020 को
7) 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 को
8) 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
9) 11402 नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस-मुंबई 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
10) 11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 और 2.4.2020 को
11) 11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 और 27.3.2020 को
12) 22139 पुणे-अजनि एक्सप्रेस 21.3.2020 और 28.3.2020 को
13) 22140 अजनि एक्सप्रेस-पुणे 22.3.2020 और 29.3.2020 को

बाकी लिस्ट आगे है......

ये रेलगाड़ियां भी रहेंगी कैंसिल

ये रेलगाड़ियां भी रहेंगी कैंसिल

14) 12117/12118 लोकमान्य तिलक टर्मि.-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
15) 12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
16) 12126 पुणे प्रगति एक्सप्रेस-मुंबई 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
17) 22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
18) 22112 नागपुर एक्सप्रेस-भुसावल 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
19) 11307/11308 कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
20) 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
21) 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
22) 22221 छ. शि. म. टर्मि.-निजामुद्दीन राजधानी एक्स. 20, 23, 27 और 30.3.2020 को
23) 22222 निजामुद्दीन-छ. शि. म. टर्मि. राजधानी एक्स. 21, 24, 26 और 31.3.2020 को

दक्षिण-मध्य रेलवे की ये 17 ट्रेनें भी हुईं कैंसिल

दक्षिण-मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस की वजह से 17 ट्रेनें कैंसिल की हैं। ये ट्रेनें हैं काकीनाड़ा टाउनल-लिंगमपल्ली, मच्छलीपट्टनम-सिंकंदराबाद, हैदराबाद एर्नाकुलम, हैदराबाद-विजयवाड़ा, तिरुचिचिरापल्ली-हैदराबाद, एचएस नांदेड़-औरंगाबाद, औरंगाबाद रेनीगुंटा, तिरुपति-चेन्नई सेंट्रल, कानपुर सेंट्रल- काचेगुडा और इन सारी ट्रेनों की वापस आने वाली फेरियां। ये सारी ट्रेनें 18 मार्च यानि गुरुवार से लेकर 31 मार्च तक के बीच कैंसिल की गई हैं।

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़े

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़े

इसके अलावा रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत भारतीय रेलवे ने देशभर के 250 बड़े स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं, ताकि यात्रियों के अलावा कम से कम लोग प्लेटफॉर्म पर जा सकें। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जोनल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस से पाकिस्तान में संकट गहराया, अमीर देशों से लगाई कर्जमाफी की गुहारइसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस से पाकिस्तान में संकट गहराया, अमीर देशों से लगाई कर्जमाफी की गुहार

Comments
English summary
Coronavirus-23 trains including Rajdhani-Duronto canceled till 31 March, see full list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X