क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में खड़े शिप में 2 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जापान के योकोहामा में डायमंड प्रिंसेज शिप पिछले कई दिनों से खड़ा है। शिप के भीतर कई कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं, जिसकी वजह से इस शिप में फंसे यात्रियों को शिप से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। इस शिप में कई भारतीय भी फंसे हैं। जानकारी के अनुसार इस शिप में दो भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान स्थित इंडियन मिशन ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि दो भारतीय नागरिकों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।

corona

19 चीनी क्रू मेंबर को कोलकाता पहुंचे
वहीं पश्चिम बंगाल में चीन के शंघाई से कोलकाता आए शिप में 19 चीन के क्रू मेंबर को आइसोलेशन में रखा गया है। इन लोगों को कोलकाता के सागर द्वीप पर अकेले रखा गया, जिसके बाद उन्हें कोलकाता में आने की अनुमति दी गई। इन लोगों की थर्मल स्कैनिंग एक बार फिर से कल की जाएगी। बता दें कि चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 1110 लोगों की चीन में मौत हो चुकी है। वहीं अभी तक इस वायरस से पीड़ितों की बात करें तो कुल 42708 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

कोविड-19 नया नाम
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने इस वायरस को नया नाम दिया है और अब संस्‍था की तरफ से इसे कोविड-19 के नाम से जाना जाता है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 44,742 लोग संक्रमित हैं जिसमें से 33,300 केसे अकेले हुबेई प्रांत से हैं। हुबेई का वुहान ही इस महामारी का केंद्र है। गौरतलब है कि हांगकांग में कोरोना वायरस से फैले खौफ के कारण लोगों से उनके घर तक खाली करवा दिए गए हैं। इतना ही नहीं कई अपार्टमेंट को ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसा इसीलिए किया गया है कि कहीं ये जानलेवा कोरोना वायरस पाइप लाइन के माध्‍यम से एक घर से दूसरे घर तक पहुंच न जाए। ऐसा डाक्‍टरों की सलाह पर किया गया है। हांगकांग के मेडिकल ऑफीसर का मानना है कि बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये लोग जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वो गगनचुंबी इमारत है, जिसे हांग मीई हाउस के नाम से बुलाया जाता है।

62 वर्षीय महिला आई चपेट में
बता दें ऐसा सच तब हुआ जब इस सोसाइटी में रहने वाली एक 62 वर्षीय महिला कोरोना वायरस की चपेट में आयी। इसी के एक सप्‍ताल बाद अन्‍य 75 वर्षीय वृद्ध महिला इससे संक्रेमित हो गयी। बता दें कोरोना वायरस वृद्धजनों और बच्‍चों को जल्‍द ही संक्रमित करता है क्योंकि दोनों ही आयु में शरीर की रोगों से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। फिलहाल इन दो महिलाओं के बाद तीन नए मामले सामने आए। महिला के पति, बेटा और उसकी पत्नी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इससे सोसाइटी में दहशत फैल गयी और लोग कहने लगे कि यह खतरनाक वायरस बाथरूम के पाइप के जरिए एक घर से दूसरे घर में फैल रहा है।

इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या बाथरूम पाइप से भी फैलता है कोरोना वायरस?

Comments
English summary
CoronaVirus: 2 indian found positive on ship in Japan 19 chinese crue member reached to Kolkata.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X