क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: क्या होम्योपैथी में इसका इलाज है?

वैकल्पिक इलाज की पद्धतियों और दवाओं को बढ़ावा देने वाले सरकारी आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने कभी भी ये दावा नहीं किया कि होम्योपैथी में कोरोना वायरस कोविड 19 का "इलाज" है. लेकिन इसके बावजूद भारत में इंटरनेट के ज़रिए ऐसे संदेश लगातार फैल रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैकल्पिक दवाएँ कारगर हैं.

By एलेस्टेयर कोलमैन
Google Oneindia News
होमियोपैथी की दवाएं
Getty Images
होमियोपैथी की दवाएं

वैकल्पिक इलाज की पद्धतियों और दवाओं को बढ़ावा देने वाले सरकारी आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने कभी भी ये दावा नहीं किया कि होम्योपैथी में कोरोना वायरस कोविड 19 का "इलाज" है.

लेकिन इसके बावजूद भारत में इंटरनेट के ज़रिए ऐसे संदेश लगातार फैल रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैकल्पिक दवाएँ कारगर हैं.

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी मंत्रालय) पारंपरिक और वैकल्पिक दवाओं को बढ़ावा देता है.

आयुष मंत्रालय ने इसी साल 29 जनवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस के लक्षणों के उपचार के लिए होम्योपैथी में दवाएँ हैं.

क्या कहा था आयुष मंत्रालय ने?

मंत्रालय की 29 जनवरी को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति का शीर्षक था "कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों को रोकने में होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा उपयोगी".

इसमें सलाह दी गई थी कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता का ख़ास ख़याल रखना ज़रूरी है. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए होम्योपैथी की आर्सेनिकम एल्बम 30 दवा लेने की सलाह भी दी गई थी.

होम्योपैथिक का सिद्धांत कहता है कि यदि अत्यधिक पानी के साथ खाने की कोई चीज़ इंसान के पेट में पहुंचती है तो उसकी "मेमोरी" शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रक्रिया को शुरु कर सकती है. आयुष मंत्रालय ने जिस 30सी डाइल्यूशन की बात की थी उसके अनुसार आमतौर पर पेट में पहुंचने पर आर्सेनिकम के अणु शून्य हो जाएंगे.

आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड को अधिक डाइल्यूट करने पर आर्सेनिकम मिलता है. होम्योपैथी में कई लक्षणों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल होता है.

चूंकि 30सी डाइल्यूशन के बाद आर्सेनिकम मिलता है इसलिए इसमें आर्सेनिक का कोई वास्तविक अणु नहीं होता और इस कारण इसे मुख्यधारा द्वारा सुरक्षित लेकिन अप्रभावी माना जाता है.

मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति की आलोचना होने के बाद आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने पिछले सप्ताह कहा था कि विज्ञप्ति केवल "उन दवाओं के नाम बताती है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. कभी भी ऐसा दावा नहीं किया गया है कि इससे कोरोना वायरस का विषाणु ख़त्म हो सकता है."

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक
http://ayush.gov.in
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक

मंत्रालय का कहना है कि "सामान्य संदर्भ" में सलाह के तौर पर विज्ञप्ति जारी की गई थी और ये बीमारी के इलाज के बारे में नहीं थी.

बाद में 4 फरवरी को सरकार की तरफ से एक और प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें कहा गया कि "मीडिया और चिकित्‍सा संगठनों में कुछ ऐसी रिपोर्टें आई हैं जो आयुष मंत्रालय की छवि ख़राब करती हैं और इन चिकित्‍सा पद्धतियों के ख़िलाफ़ लोगों में अविश्‍वास फैलाती हैं."

इसमें कहा गया कि "मंत्रालय की तरफ से जारी सलाह कोरोना वायरस के प्रभावी इलाज का न तो दावा करते हैं और न ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किसी ख़ास दवा का सुझाव देते हैं."

लेकिन देर से आए इस स्पष्टीकरण की द हिंदू अख़बार ने आलोचना की. अख़बार ने कहा कि पहले जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति "बेहद ग़ैर-ज़िम्मेदाराना थी".

अख़बार ने कहा कि "खुद से दवा लेकर खुद का इलाज करने का मतलब है कि संक्रमित व्यक्ति के बारे में किसी को पता नहीं चल पाएगा और वायरस के एक व्यक्ति से दूसरों में फैलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी."

व्हाट्सएप पर आ रहे वायरल मैसेज
APBLIVE
व्हाट्सएप पर आ रहे वायरल मैसेज

व्हाट्सएप पर आ रहे वायरल मैसेज

लेकिन इस स्पष्टीकरण के बावजूद प्रेस विज्ञप्ति से ली गई आधी अधूरी जानकारी को भारतीय सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.

व्हाट्सएप पर कई लोग ये मैसेज इस सुझाव के साथ शेयर कर रहे हैं कि वैकल्पिक दवाएं कोरोना वायरस कोविड 19 का इलाज कर सकती हैं.

इन वायरल मैसेजेस को देखते हुए भारतीय फैक्ट-फाइंडिंग वेबसाइट BOOM ने इसी सप्ताह कहा कि उन्हें "इस सिद्धांत के समर्थन में अब तक कोई वैज्ञानिक शोध नहीं मिला है कि होम्योपैथी की ये गोलियां कोरोना वायरस कोविड 19 को फैलने से रोकने में मदद कर सकती हैं."

द लॉजिकल इंडियन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजेस की पड़ताल की. उन्होंने पाया कि व्यापक रूप से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों ने मंत्रालय के संदेश को गलत समझा था.

वेबसाइट का कहना था कि "आर्सेनिकम एल्बम 30 का कभी कोरोना वायरस संक्रमण को कम करने या रोकने के लिए परीक्षण नहीं हुआ है और ऐसा किसी जांच में सिद्ध हुआ है."

कोरोना वायरस पर शोध
Reuters
कोरोना वायरस पर शोध

इसके इतर, भारतीय मीडिया में इस तरह की ख़बरें छपी थीं कि हाल में बीमारियों के होम्योपैथिक इलाज की मांग बढ़ी है.

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कि भारत के दक्षिणी तेलंगाना राज्य में 3,500 लोगों को होम्योपैथी की 11,500 खुराक बांटी गई.

दवा वितरण के एक कार्यक्रम के दौरान न्यूज़ मिनट वेबसाइट से बात करते हुए एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा "ये गोलियां सिर्फ कोरोना वायरस के लिए ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के इन्फ्लूएंजा (सर्दी ज़ुक़ाम) के लिए हैं. एक वायरस की ताकत दूसरे वायरस के अलग होती है और ये दवा इलाज के लिए नहीं है बल्कि केवल रोकथाम के लिए है."

हालांकि कोरोना वायरस या इसके इलाज के बारे में स्पष्ट जानकारी न होने और लोगों में जागरूकता की कमी होने से कई लोग इसके इलाज के लिए होम्योपैथिक की दवाएं लेने के लिए तैयार थे.

एक व्यक्ति ने न्यूज़ मिनट के संवाददाता को बताया "कोरोनो वायरस के बारे में अनेक भ्रांतियां फैली हैं. मुझे लगता है कि हम पूरी तरह तैयार रहें तो बेहतर होगा. वैसे भी लोग कह रहे हैं कि इस के कोई साइड इफेक्ट नहीं है."

कोरोना वायरस पर शोध
EPA
कोरोना वायरस पर शोध

आयुष मंत्रालय की ज़रूरत क्यों?

आयुष मंत्रालय भारतीय पारंपरिक इलाज पद्धतियों और दवाओं को बढ़ावा देने का काम करता है और इस पर नज़र रखता है. इनमें से कई पद्धतियां आध्यात्मिक विश्वास पर आधारित हैं.

हालाँकि, होम्योपैथी इलाज की एक ख़ास शैली है जो 18वीं सदी के आख़िर में यूरोप से उभरी,और बाद में भारत में लोकप्रिय हुई.

ग़लत विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए के लिए मंत्रालय की आलोचना होती रही है. साथ ही हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए भी इसकी आलोचना की गई है.

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन 2019 में वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भारत के पुराने इतिहास को बचाए रखने की मुहिम में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को अपनाया है और इसे बढ़ावा भी दे रही है.

हालांकि, 2017 के एक भारत सरकार के ही किए एक अध्ययन से ये बात सामने आई है कि देश का 93 फीसद हिस्सा विज्ञान आधारित चिकित्सा पद्धति अपनाते हैं.

कोरोना वायरस कोविड 19 का न तो अब तक कोई इलाज मिल सका है न ही इससे निपटने के लिए अब तक कोई टीका बना है. ऐसे में लोग राहत के लिए वैकल्पिक दवाओं का रुख़ कर रहे हैं लेकिन इसका ये अर्थ कतई नहीं है होम्योपैथी में कोरोना वायरस का इलाज है.

लेकिन कोरोना वायरस के इलाज को लेकर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर झूठी ख़बरें केवल भारत में ही नहीं बल्कि यूके, अमरीका, घाना और कई और जगहों पर भी शेयर की जा रही हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Coronavirus: is there a cure in homeopathy?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X