क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Corona-Virus: जानिए सबकुछ, संक्रमित व्यक्ति के लक्षण, संक्रमण से बचाव और उनके उपचार!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। चीन के वुहान शहर में तेजी फैले कोरोना वायरस वैश्विक स्वास्थ्य की ओर बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ संगठन ने अभी तक कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ इमरजेंसी नहीं घोषित किया है, लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस की चपेट में 3200 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

virus

चीन समेत दुनिया में अभी भी 91000 से अधिक संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले की आप इसकी जद में आएं, इसके संक्रमण के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जान लेना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि कोरोना वायरस से अब तक दो भारतीय में संक्रमित हो चुके हैं।

Holi Festival: रंगों के त्योहार के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे 'मेड इन चाइना' प्रोडक्ट्स!Holi Festival: रंगों के त्योहार के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे 'मेड इन चाइना' प्रोडक्ट्स!

सी फूड से फैले कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा उन्हें ज्यादा है जो लोग हवाई यात्रा करते हैं, क्योंकि चीन से लौटे संक्रमित यात्री की चपेट में आने से कोई भी एयरपोर्ट पर मौजूद शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है। हालांकि यह खतरा उन लोगों का ज्यादा है, जो इंटरनेशनल यात्रा करते हैं।

virus

अब तक छपे रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लिए समुद्री खाद्य पदार्थों को जिम्मेदार माना जा रहा हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स इसका जुड़ाव जानवरों से बताया है जबकि अन्य कोबरा सांप को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित को सांस की बीमारी होती है और पीड़ित को ठंड लगती है, जो निमोनिया के लक्षण जैसे प्रतीत होते हैं।

 Corona-virus: इन बातों का घर व ऑफिस में रखेंगे ख्याल तो सुरक्षित रहेंगे आप! Corona-virus: इन बातों का घर व ऑफिस में रखेंगे ख्याल तो सुरक्षित रहेंगे आप!

गौरतलब है कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने अभी हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने से इसलिए मना कर दिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक चीन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 830 मामले सामने आए हैं।

Virus

गुरुवार, 23 जनवरी तक इसके कहर से मरने वालों की संख्या 25 पहुंच चुकी थी। संक्रमण से मारे जाने वालों लोगों में अधिक पीड़ित चीन के वुहान शहर में पाए गए हैं। पता चला है कि कोराना वायरस के प्रकोप से अब तक कुल सात देशों में संक्रमण के मामले पाए गए हैं।

Corona-virus: ऐसी सलाह और सलाहकारों से बचें, पढ़ें भ्रामक इलाजों व बयानों की पूरी श्रृंखला!</a><a class=" title="Corona-virus: ऐसी सलाह और सलाहकारों से बचें, पढ़ें भ्रामक इलाजों व बयानों की पूरी श्रृंखला!" />Corona-virus: ऐसी सलाह और सलाहकारों से बचें, पढ़ें भ्रामक इलाजों व बयानों की पूरी श्रृंखला!

चूंकि कोरोना वायरस का कहर जारी है इसलिए वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन के कई शहरों में आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। वहीं, सबसे अधिक प्रभावित वुहान को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अगले आदेश तक वुहान शहर में पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS)के लक्षण पाए गए हैं और यह पीड़ित की आंत तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Virus

उल्लेखनीय है ह्यूमन कोरोना वायरस (HCoV) की पहचान पहली बार 1960 के दशक में आम सर्दी के रोगियों में नाक में हुई थी। मनुष्यों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण अक्सर सर्दियों के महीनों के साथ-साथ शुरुआती वसंत के दौरान होती है। कोरोना वायरस के कारण होने वाली सर्दी से बीमार व्यक्ति को लगभग चार महीने बाद यह संक्रमण दोबारा हो सकता है।

 घबड़ाएं नहीं, सारे कोरोना वायरस जानलेवा नहीं होते, जानिए डेंजरस- नॉन डेंजरस वायरस के लक्षण! घबड़ाएं नहीं, सारे कोरोना वायरस जानलेवा नहीं होते, जानिए डेंजरस- नॉन डेंजरस वायरस के लक्षण!

ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस एंटीबॉडी बहुत लंबे समय तक नहीं रहते हैं। कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकारों में से एक MERS-CoV दुर्लभ और खतरनाक श्रेणी में शुमार है, जिससे संक्रमित व्यक्ति को पहले मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (MERS) और फिर गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS-CoV) की समस्या हो सकती है, जो SARS नामक घातक बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं।

Virus

कोरोना वायरस के सामान्य प्रकारों में 229E (अल्फा कोरोनावायरस), NL63 (अल्फा कोरोनावायरस), OC43 (बीटा कोरोनावायरस), HKU1 (बीटा कोरोनावायरस) शामिल हैं, लेकिन MERS-CoV को सबसे खतरनाक और दुर्लभ माना जाता है। कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को लगातार छींक आने की समस्या होती है, जिससे पीड़ित की एक नाक से हमेशा पानी आती रहती है। संक्रमित व्यक्ति को खांसी, बुखार, गले में खराश, सांस फूलने और थकान के लक्षण पाए जाते हैं।

Coronavirus: केवल जिंदगी ही नहीं, यह व्यापार और उद्योग के लिए भी आपदा बन गई है!Coronavirus: केवल जिंदगी ही नहीं, यह व्यापार और उद्योग के लिए भी आपदा बन गई है!

कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर लोगों को संक्रमित लोगों से दूर रहने की सलाह देते हैं। जैसे कि भीड़ में जाने पर हाथ-मुंह धोना चाहिए, बुखार और खांसी होने पर घरेलू और सामान्य उपचार करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

virus

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप सी फूड का सेवन करते हैं तो तुरंत उससे बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के उत्सर्जन के लिए प्रमुख स्रोत के रूप में अभी सी फूड को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। चूंकि अभी कोरोनावायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन का ईजाद नहीं हुआ है तो सावधानी ही बचाव के लिए बेहतर उपाय है।

चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के बिना मुंह को ढके खांसने, छींकने से फैल सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस मुंह से निकले बूंदों के जरिए निकलकर हवा में फैल सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने से भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हस्तांतरित हो सकता है।

Virus

यही नहीं, कोरोना वायरस ग्रस्त वस्तु से किसी की नाक, आंख या मुंह टकराने से भी यह वायरस व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। दुर्लभ अवसरों पर कोरेना वायरस मल के संपर्क से भी फैल सकता है।

चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति घातक बीमारी सार्स (गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम ) और मर्स (मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम) दोनों से पीड़ित हो सकता है। चीन से 37 देशों में फैला कोरोना वायरस सार्स ही थी, जिससे पहले 774 लोग मारे गए थे। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस भारत भी बेहद चिंतित है और इससे बचाव के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- चीन के कोरोना वायरस से भारत को डरने की कितनी ज़रूरत

क्या है कोरोना वायरस?

क्या है कोरोना वायरस?

कहा जा रहा है कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही हुई मानी जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। हांगकांग विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लियो पून, जिन्होंने पहले इस वायरस को डिकोड किया था, उन्हें लगता है कि यह संभवतः एक जानवर में शुरू हुआ और मनुष्यों में फैल गया।

MERS और SARS कोरोना वायरस के रूप

MERS और SARS कोरोना वायरस के रूप

मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम, जिसे एमईआरएस (MERS) वायरस के रूप में भी जाना जाता है का हमला पहली बार 2012 में मध्य पूर्व देशों में देखा गया था। इससे श्वसन संबंधी समस्याएं होती हैं, लेकिन लक्षण बहुत अधिक गंभीर होते हैं। MERS से संक्रमित हर 10 में से तीन से चार रोगियों की मृत्यु हो गई थी। गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम, जिसे सार्स (Severe Acute Respiratory Syndrome या SARS) के रूप में भी जाना जाता है, एक अन्य किस्म का कोरोना वायरस है जो अधिक गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में पहली बार इसकी पहचान की गई थी। यह भी सांस संबंधी समस्याओं का कारण बनता है, लेकिन इसके कारण दस्त, थकान, सांस की तकलीफ, श्वसन संकट और गुर्दे की विफलता भी हो सकती है। रोगी की उम्र के आधार पर, सार्स के साथ मृत्यु दर 0-50% मामलों में थी।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

कोरोना वायरस जानवरों के साथ मानव संपर्क से फैल सकता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वैज्ञानिकों को लगता है कि MERS ने ऊंटों से निकल कर संक्रमित किया था, जबकि सार्स के प्रसार के लिए सिवेट बिल्लियों को दोषी ठहराया गया था। जब वायरस के मानव-से-मानव संचरण की बात आती है, तो अक्सर ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के स्राव के संपर्क में आता है। वायरस कितना वायरल है, इसके आधार पर खांसी, छींक या हाथ मिलाना जोखिम का कारण बन सकता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के क्या हैं लक्षण?

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के क्या हैं लक्षण?

जिसे वायरस का अटैक हुआ हो उसे बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों यानी जिनकी रोगों से लड़ने की ताकत कम है ऐसे लोगों के लिए यह घातक है। बुजुर्ग और बच्चे इसके आसान शिकार हैं।

वायरस से कैसे करें अपना बचाव?

वायरस से कैसे करें अपना बचाव?

कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर लोगों को संक्रमित लोगों से दूर रहने की सलाह देते हैं। जैसे कि भीड़ में जाने पर हाथ-मुंह धोना चाहिए, बुखार और खांसी होने पर घरेलू और सामान्य उपचार करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप सी फूड का सेवन करते हैं तो तुरंत उससे बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के उत्सर्जन के लिए प्रमुख स्रोत के रूप में अभी सी फूड को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। चूंकि अभी कोरोनावायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन का ईजाद नहीं हुआ है तो सावधानी ही बचाव के लिए बेहतर उपाय है। संयुक्त राष्ट्र ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के उपाय बताए गए हैं।

चाइनीज कोबरा सांप से आया कोरोनो वायरस?

चाइनीज कोबरा सांप से आया कोरोनो वायरस?

डेलीमेल के मुताबिक, 'हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चीन की हुआनन सीफूड मार्केट से ये कोरोना वायरस आया। चीन के अधिकारियों का मानना है कि ये वायरस इसी मार्केट में मिले किसी जानवर से आया है। पेकिंग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया कि यह वायरस बाज़ार में मिलने वाले चाइनीज कोबरा सांप में से किसी मनुष्य में प्रवेश हुआ है।

चीन में 800 से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

चीन में 800 से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

चीन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए वुहान सहित पांच शहरों को सील कर दिया. देशभर में इस विषाणु से 800 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है। चीनी नए साल के पहले सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों, ट्रेनों, विमानों समेत आवागमन के विभिन्न माध्यमों को रोक दिया गया है। इन शहरों में तकरीबन दो करोड़ लोग रहते हैं।

कोरोना वायरस के चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द की गईं

कोरोना वायरस के चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द की गईं

वुहान मध्य चीन में उद्योग और वाणिज्य का केंद्र माना जाता है, जहां से गुरूवार को 566 उड़ानें जानी थीं। सुबह 11:30 बजे चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) के उड़ानों पर रोक के आदेश आने के बाद इनमें से 288 को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है वुहान शहर से रोजाना औसतन 30000 यात्री विमानों से बाहर जाते हैं, लेकिन उड़ानें रद्द होने सभी यहां फंस गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक हैं।

चीन के 5 शहर सील, 2 करोड़ लोग घरों में कैद!

चीन के 5 शहर सील, 2 करोड़ लोग घरों में कैद!

कोरेना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन सरकार ने गुरुवार को वुहान शहर समेत कुल 5 शहरों को पूरी तरह सील कर दिया है। इसके साथ ही इन शहरों में रहने वाले 2 करोड़ लोगों के घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है। देशभर में अ​ब तक इस वायरस के संक्रमण से 800 से ज्यादा संक्रिमत हो चुके हैं और 25 लोगों की मौत भी चुकी है। इस वायरस के कारण भारत की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अकेले वुहान में ही 700 भारतीय ​रहते हैं, जिनमें अधिकतर छात्र हैं।

चीन से मुंबई लौटे 5 यात्रियों को जांच के लिए एडमिट किया गया

चीन से मुंबई लौटे 5 यात्रियों को जांच के लिए एडमिट किया गया

वुहान और चीन के अन्य हिस्सों से मुंबई लौटे पांच यात्रियों को कस्तूरबा अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया गया है। कोरोनावायरस के कारण 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से दुनिया की 800 से ज़्यादा जगह पर संक्रमित लोग पाए गए हैं। इस वायरस से सऊदी अरब में एक भारतीय नर्स कथित तौर पर संक्रमित मिली हैं और उनका इलाज़ चल रहा है।

चीन से भारत आए 60 उड़ानों से कुल 12,828 यात्रियों की जांच

चीन से भारत आए 60 उड़ानों से कुल 12,828 यात्रियों की जांच

कोरोना वायरस से उत्पन्न खतरे को देखते हुए 22 जनवरी तक 60 उड़ानों से आए कुल 12,828 यात्रियों की जांच की गई, लेकिन कोई पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सऊदी अरब में केरल की एक नर्स संक्रमित पाई गई है। सावधानी के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु हैदराबाद और कोचीन के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की थर्मल जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के किसी मामले का पता नहीं चला है।

भारत में 7 हवाई अड्डों पर की गई थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था

भारत में 7 हवाई अड्डों पर की गई थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था

चीन में तेजी से कोरोना वाइरस संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था तीन हवाई अड्डों से बढ़ाकर सात कर करने का निर्देश भेजा है। उड्डयन मंत्रालय को भेजे गए निर्देश में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था तीन हवाईअड्डे से बढ़ाकर सात करने को कहा है। चूंकि पहले यह व्यवस्था दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए थी, लेकिन अब इसके साथ हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई और कोचीन के हवाईअड्डो को भी शामिल करने को कहा गया है।

भारतीय धड़ाधड़ रद्द करा रहें हैं चीन की बुंकिंग!

भारतीय धड़ाधड़ रद्द करा रहें हैं चीन की बुंकिंग!

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से इस बारे में एडवाइजरी जारी होने के बाद ट्रैवलर्स सतर्क हो गए हैं। भारतीय चीन में फैले कोरोना वायरस की आशंका के कारण चीन की बुकिंग रद्द करानी शुरू कर दी है। ट्रैवल ऑपरेटर्स और ऑनलाइन एजेंट्स ने बताया कि चीन के शंघाई और बीजिंग जैसे शहरों के लिए क्वेरी भी कम हो गई हैं। क्लीयरट्रिप के मुताबिक पिछले सप्ताह में चीन की बुकिंग में 31 पर्सेंट की कमी दर्ज की है।

Comments
English summary
So far, the printed report is believed to be responsible for sea food for the corona virus, but some reports have linked it to animals while others are blaming the Chinese cobra snake. It is being said that the corona virus infected person has respiratory disease and the victim feels cold, which resembles the symptoms of pneumonia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X