क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! कोरोना वायरस का ऐसा खौफ, यहां 500 रुपए लीटर बिक रहा गौमूत्र और गाय का गोबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना वायरस की दशहत के बीच कुछ लोग इसके इलाज को लेकर अजीबोगरीब दावा कर रहे हैं। ऐसे कई लोग सामने आए हैं जिसने कोरोना वायरस के दवा की खोज करने का दावा किया और लोगों को बेवकुफ बयाना। इन दिनों ऐसे कई जाली कंपनियों के भी खुलासे हुए हैं जिन्होंने नकली सेनेटाइज बनाकर बेचने की कोशिश की। लोगों की खौफ फायदा उठाने वाले ऐसे ठकों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। इसी बीच एक और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है कि करोना वायरस के चलते लोग गौमूत्र और गोबर खरीद रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत

भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से मंगलवार को तीसरी मौत हो गई है। महाराष्ट्र के मुंबई में एक 64 वर्षीय शख्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। भारत में महामारी से पीड़ित अभी कुल 126 मामले सामने आए हैं, वहीं इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही हैं। कोरोन के बढ़ते डर के बीच लोगों में अंधविश्वास भी बढ़ता जा रहा है। अभी दुनिया में कई भी इस वायरस का टीका नहीं बनाया जा सका है लेकिन भारत में इस महामारी का इलाज गाय के मूत्र और गोबर से होने का दावा किया जा रहा है।

कोलकाता में लगी है गौमूत्र और गोबर की दुकान

कोलकाता में लगी है गौमूत्र और गोबर की दुकान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लगभग 20 किलोमीटर दूर दनकुनी में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। यहां एक दूध विक्रेता संक्रमण की दवा के रूप में गौ मूत्र बेच रहा है जिसकी किमत 500 रुपए प्रति लीटर रखी गई है। इसके अलावा वह शख्स गाय को गोबर को भी इसी कीमत पर बेच रहा है। इन गोजातीय उत्पादों को बेचने के लिए अपनी सड़क किनारे दुकान लगाई है।

500-500 रुपए में बिक रहा गोबर और गौमूत्र

500-500 रुपए में बिक रहा गोबर और गौमूत्र

मबूद अली नाम के दूकानदार ने दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अपनी दुकान लगाया है। मबूद अली एक मेज पर गाय के गोबर और गौमूत्र के जार पैक कर रखे हैं जिसे वह 500-500 रुपए में बेचता है। मबूद अली के मुताबिक उसे यह विचार दिल्ली में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक गौमूत्र (गौमूत्र) पार्टी से आया था। उसने एक पोस्टर भी लगाया है जिसपर लिखा है कि 'गौमूत्र पिएं और कोरोनो वायरस को बंद करें'।

टीवी देखकर आया था आइडिया

टीवी देखकर आया था आइडिया

मबूद अली ने बताया कि उसके पास दो गायें हैं जिनमें से एक देशी है और एक जर्सी गाय है। उसकी आजीविका इन गायों के दूध को बेचकर चलती थी लेकिन जब उनसे टेलीविजन पर गोमुत्र पार्टी देखी तो उसे एहसास हुई कि वह गौमूत्र और गोबर बेचकर अधिक लाभ कमा सकता है। मबूद अली ने कहा मैं अपने व्यवसाय में गायों के हर हिस्से का उपयोग कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद RBI का अलर्ट, कैश से बनाए दूरी, 24 घंटे मिलेगी अब ये सुविधा

Comments
English summary
Corona virus Effect cow urine and cow dung being sold here for 500 rupees in Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X