क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में घट रहे मामलों के बीच केरल में बढ़े कोरोना वायरस के केस, IMA ने कहा- हालात चिंताजनक

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, केरल में सोमवार को हुए 30,903 कोरोना टेस्ट में 3,361 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, केरल में सोमवार को हुए 30,903 कोरोना टेस्ट में 3,361 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,606 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की परीक्षण सकारात्मकता दर 10.88 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसर दर 1.9 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चेतावनी दी है कि COVID-19 संख्या में वृद्धि से अस्पतालों में ICU और वेंटीलेटर को लेकर असुविधा हो सकती है।

corona virus

आईएमए ने कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतने और आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा है। मालूम हो कि भारत में केरल में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के दैनिक मामले सामने आए हैं। राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित कम से कम 11 जिले शीर्ष 20 जिलों में शामिल हैं जिनमें कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दैनिक वृद्धि हो रही है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में देशों में कोरोना के 9102 नए मामले, 20 लाख लोगों को लगा टीका

सोमवार को 17 मौतों के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 3,624 पहुंच गया है। नए केसों में 2969 लोगों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है जबकि 276 लोगों में संक्रमण होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इनमें से 73 बाहर से प्रदेश में आए थे। कुल मिलाकर केरल में अबतक 8,93,639 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8,19,156 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 70,624 लोग इलाजरत हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 2,14,211 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 2,02,095 लोगों को उनके घरों या संस्थानों में क्वारंटीन किया गया है जबकि 12,116 लोग अस्पताल में हैं। 1,366 संक्रमित लोगों को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब तक, 92,89,304 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। वहीं राज्य में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या 408 है।

Comments
English summary
Corona virus cases increased in Kerala amidst decreasing cases in the country, IMA said- situation worrisome
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X