क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले साल से पहले नहीं तैयार हो पाएगी कोरोना वैक्सीन, अधिकारी का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत बायोटेक, कैडिला हेल्थकेयर और आईसीएमआर के दावों के उलट संसदीय पैनल के अधिकारी ने दावा किया है कि संभावित टीका अगले साल से पहले तैयार नहीं हो सकेगा। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस के टीके को लेकर भारत समेत दुनिया भर के वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं, लेकिन भारतीय कंपनी ने 15 अगस्त तक कोवाक्सीन नामक वैक्सीन लांच करने की घोषणा कर चुकी है।

vaccine

फिलहाल, बायोटेक ही नहीं, कैडिला हेल्थकेयर ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ एंटी डोज यानी टीका विकसित करने का दावा पेश किया है और दोनों कंपनियां टीके के जानवरों प ट्रायल के बाद अब वैक्सीन के अंतिम चरण यानी मानवों पर परीक्षण के निकट पहुंच गए हैं।

फास्ट ट्रैक पर है संभावित COVID19 स्वदेशी वैक्सीन की प्रक्रिया, तो क्या दुनिया की पहला वैक्सीन होगा Covaxin?फास्ट ट्रैक पर है संभावित COVID19 स्वदेशी वैक्सीन की प्रक्रिया, तो क्या दुनिया की पहला वैक्सीन होगा Covaxin?

शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता में संसदीय पैनल बैठक हुई

शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता में संसदीय पैनल बैठक हुई

इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संसदीय पैनल के सामने पेश हुए अधिकारियों का कहना है कि कोरोनावायरस का कोई टीका अगले साल से पहले तैयार नहीं होगा। गत 25 मार्च को घोषित ल़ॉकडाउन के बाद शुक्रवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबंधी संसदीय स्थाई समिति की शुक्रवार को यह पहली बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर क्या अपडेट है इस पर भी चर्चा हुई।

विज्ञान मंत्रालय भी कह चुकी है 2021 से कोई टीका आने की संभावना नहीं

विज्ञान मंत्रालय भी कह चुकी है 2021 से कोई टीका आने की संभावना नहीं

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि अगले साल से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार नहीं होगी। इससे पहले विज्ञान मंत्रालय ने भी कह दिया था कि 2021 से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन के इस्तेमाल में आने की संभावना नहीं है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि 140 वैक्सीन में से 11 ह्मूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं, लेकिन अगले साल तक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की गुंजाइश कम ही नजर आती है।

प्रक्रिया में कई क्लीनिकल ट्रायल करने पड़ते हैं इसलिए जल्द टीका संभव नहीं

प्रक्रिया में कई क्लीनिकल ट्रायल करने पड़ते हैं इसलिए जल्द टीका संभव नहीं

मामले पर वैज्ञानिक एवं औद्योगिक विकास परिषद CSIR- CCMB के शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि इस प्रक्रिया में कई क्लीनिकल ट्रायल करने पड़ते हैं और इसलिए एक साल से पहले वैक्सीन को लाना संभव नहीं है। हालांकि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि भारत बायोटेक और कैडिला हेल्थकेयर कोरोना के टीके विकसित कर चुके हैं और आगामी 15 अगस्त तक भारत बायोटेक ने वैक्सीन की लांचिंग की तारीख में तय कर दी है, जिसे आईसीएमआर के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।

भारत बायोटेक और कैडिला हेल्थकेयर ट्रायल और स्टडी को पूरा कर लिया

भारत बायोटेक और कैडिला हेल्थकेयर ट्रायल और स्टडी को पूरा कर लिया

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबाकि भारत बायोटेक और कैडिला हेल्थकेयर दोनों टीकों के अनुमोदन के बाद जानवरों पर इसके ट्रायल और स्टडी को पूरा कर लिया है। डीसीजीआई ने चरण 1 और 2 नैदानिक ​​परीक्षणों में जाने के लिए इन 2 टीकों को अधिकृत किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा अभी इनका ह्यूमन ट्रायल शुरू होना है। आशा है कि यह जल्द ही शुरू होगा।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख को पार हो चुकी है

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख को पार हो चुकी है

भारत में लगातार नए मामलों में तेजी के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख को पार कर गई है और मृतकों की संख्या 21,776 पहुंच चुकी है। हालांकि मरीजों की रिकवरी दर में भारत अभी भी बेहतर कर रहा है, जो करीब 62 फीसदी पहुंच गई है। लेकिन मामलों में तेजी से स्थिति भयावह तस्वीर पेश कर रही है।

3520 Beds COVID-19 Treatment Facilities At Mahalaxmi Race Course In Mumbai
Comments
English summary
Contrary to Indian biotech and ICMR claims, the parliamentary panel official claimed that the potential vaccine would not be ready before next year. Scientists from all over the world, including India, are continuing research on the global pandemic Novel Coronavirus vaccine, but the Indian company has announced to launch a vaccine called covaccine by 15 August.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X