क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण का लक्ष्य क्या 2021 के आख़िर तक पूरा होगा?

6 महीने पहले देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद से अब तक भारत में कोरोना की वैक्सीन कितने लोगों को लगाई जा चुकी है, वैक्सीनेशन की दर क्या है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कोरोना वायरस वैक्सीन
Getty Images
कोरोना वायरस वैक्सीन

भारत में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुए छह महीने पूरे हो गए हैं. छह महीने पूरे होने तक कितने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है और वैक्सीनेशन की दर क्या है? बीबीसी ने इन सवालों की पड़ताल की.

क़रीब 6% भारतीयों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है और 17% लोगों ने वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ ले ली है.

इस लिहाज से इस साल के अंत तक भारत को अपनी आबादी के 70% लोगों को वैक्सीन देने के लिए प्रतिदिन कम से कम 85 से 90 लाख डोज़ की आवश्यकता है.

मौजूदा वैक्सीनेशन की दर के साथ, ये नहीं लगता है कि भारत 2021 के अंत तक वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएगा.

कोरोना वायरस वैक्सीन
BBC
कोरोना वायरस वैक्सीन

एक दिन में वैक्सीन दिए जाने के औसत में गिरावट

21 जून से सभी वयस्कों के लिए मुफ़्त वैक्सीन की घोषणा के बाद भारत ने पहले दिन ही वैक्सीनेशन का एक नया रिकॉर्ड बना डाला.

उस दिन देश के विभिन्न राज्यों में 80 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई.

हालांकि, अगले कुछ दिनों में, वैक्सीनेशन की दर में गिरावट देखने को मिली.

23-29 जून के बीच, औसतन 55 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. इस दरम्यान भी दैनिक वैक्सीन डोज़ में गिरावट देखने को मिली और यह घट कर 40 लाख पर आ पहुंची.

वहीं 15 जुलाई 2021 तक वैक्सीन की डोज़ घटकर दैनिक 37 लाख पर आ गई.

कोरोना वायरस वैक्सीन
BBC
कोरोना वायरस वैक्सीन

सभी आयुवर्ग के वैक्सीनेशन में गिरावट

वैक्सीनेशन की दर में गिरावट लगभग सभी आयु वर्ग में देखी जा सकती है.

21 जून को 18-44 आयुवर्ग के क़रीब 65 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई, जो अब 15 जुलाई को कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक घटकर 21 लाख पर आ पहुंची है.

कोरोना वायरस वैक्सीन
BBC
कोरोना वायरस वैक्सीन

ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में वैक्सीनेशन में गिरावट

वैक्सीनेशन दर में शहरी और ग्रामीण दोनों ही जगह गिरावट आई है. कोविड डैशबोर्ड के डेटा के मुताबिक, शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में 21 जून को वैक्सीनेशन में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीनेशन की दर का ग्राफ़ ऊपर जाने की तुलना में अधिक नीचे की तरफ़ ही आया है.

भारत के अधिकतर राज्यों ने कोविड के मामलों में गिरावट देखने के फ़ौरन बाद चरणबद्ध अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी.

कोरोना वायरस वैक्सीन
BBC
कोरोना वायरस वैक्सीन

(16 जुलाई को) भारत में 38 हज़ार से अधिक कोविड के मामले सामने आए वहीं 542 दैनिक मौतें दर्ज की गईं.

लेकिन जानकारों का मानना है कि कुछ हफ़्ते में एक और लहर देश में आ सकती है.

यह कम से कम समय में पूरी आबादी को वैक्सीन दिए जाने की ज़रूरत पर बल देता है.

वैक्सीनेशन की वर्तमान दर के साथ, भारत में साल के अंत तक हर्ड इम्यूनिटी को पाने के अपने लक्ष्य के काफ़ी दूर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
corona vaccination target will be completed in end of 2021?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X