क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीनेशन फेस 2 का दूसरा दिन, स्वास्थ्य मंत्री, रक्षा मंत्री और कानून मंत्री ने लगवाया टीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का 1 मार्च से दूसरा फेस शुरू हो गया है। आज वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है। दूसरे चरण के पहले दिन जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में स्वदेसी टीके कोवैक्सीन की पहली खुराक ली। वहीं आज मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेस के तहत देशभर में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। देश में 25 लाख लोगों ने कोरोना की डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Recommended Video

Corona Vaccination 2.0 : Harsh Vardhan समेत कई दिग्गजों ने लगवाई Corona Vaccine | वनइंडिया हिंदी
Corona Vaccination phase 2

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के आरआर अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।
  • कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शिमोगा में सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना AIIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।
  • अभिनेता और मक्कल नीडि माईम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई में COVID-19 की पहली वैक्सीन लगवाई।
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने दिल्ली के हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट में वैक्सीन की पहला डोज ली।
  • जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना का पहला टीका लगवाया।
  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी यूपी के रामपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।
  • तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसद केशव राव ने हैदराबाद के एक अस्पताल में टीका लगवाया।
  • केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भी हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना की पहली डोज ली।

वैक्सीन लगवाने के बाद क्या बोले डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज के लिए 250 रुपये देकर वैक्सीन लगवाया है। जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं वे पास के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि कोवैक्सिन का टीका 'संजीवनी' का काम करेगा। हनुमान जी ने इसे पाने के लिए भारत को पार किया, लेकिन यह 'संजीवनी' आपके पास के सरकारी और निजी सेंटर पर उपलब्ध है।

पीएम मोदी से लेकर शरद पवार तक इन नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीनपीएम मोदी से लेकर शरद पवार तक इन नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी से लेकर अबतक इन लोगों को लगा टीका

सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति के वेंकैय नायडू ने चेन्नई में कोरोना वैक्सनी लगवाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। दूसरे चरण के पहले दिन 1 लाख 28 हजार लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई हैं।

Comments
English summary
corona vaccination phase 2 second day Health Minister Harsh Vardhan ministers and political leaders take dose
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X