क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Co-WIN 2.0: ऐसे करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड, नहीं होगी कोई परेशानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देशभर में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। आज कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन है। पहले दिन सोमवार को 1 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना की टीका लगाया गया था। वहीं देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दूसरे फेस में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, जो बीमारी से पीड़ित है उनको डोज लगाई जा रही है। कोविड -19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु के अलावा co-win पोर्टल पर जाकर लाभार्थी कोरोना वैक्सीन के लिए टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

CoWIN

Recommended Video

Corona Vaccination 2.0 : Health Ministry ने बताया अब तक कितने लोगों को लगा टीका | वनइंडिया हिंदी

कोविन की सारी डिटेल आरोग्य सेतु ऐप पर लाइव हैं। आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। टीकाकरण की जानकारी को एक्सेस किया जा सकता है, Co-WIN डैशबोर्ड को देखे और अगर आपने कोविड-19 टीकाकरण में कम से कम एक डोज ली है, तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है।

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

    • CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं।
    • रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
    • रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान और आधार कार्ड विवरण की आवश्यकता होगी।
    • नंबर डालने पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसको भरना होगा।
    • वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए है, जिन्हें टीके की एक डोज मिल गई है।
    • लाभार्थी रेफरेंस आईडी को डालकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
    • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
    • निर्धारित डेट और समय पर टीकाकरण केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।
    • आपको एक आईडी प्राप्त होगी, जिससे टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

    CoWIN पोर्टल और ऐप में कंफ्यूज हो रहे लोग, सरकार ने फिर दी सफाईCoWIN पोर्टल और ऐप में कंफ्यूज हो रहे लोग, सरकार ने फिर दी सफाई

    अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करिए। CoWin पैनल के चेयरमैन आरएस शर्मा ने बताया कि CoWIN नाम से कोई ऐप नहीं है। CoWIN एक पोर्टल है, जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए लोग आरोग्य सेतु ऐप का भी यूज कर सकते हैं।

Comments
English summary
Corona vaccination download COVID-19 vaccination certificate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X