देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में मिले 46 हजार नए मामले
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के कुल 46,951 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, 21,180 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए जबकि 212 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई। नए मामलों को मिलाकर भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 16 लाख, 46 हजार इक्कयासी हो गई है, जबकि इस महामारी से अबतक 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार 468 लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपाइयों को कभी कोरोना नहीं होता, बयान पर गुजरात के BJP विधायक ने दी अब सफाई, कही ये बात
भारत में वर्तमान में कोरोना के 3,34,646 सक्रिय मामले हैं। जबकि अब तक कोविड-19 से देश में 1 लाख 59 हजार 967 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 4 करोड़ 50 लाख 65 हजार 998 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कोरोना वायरस को लेकर लोगों द्वारा दिखाई जा रही लापरवाही के कारण ही कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्य सरकारों ने कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। इस परेशानी की वजह लापरवाह लोग बन रहे हैं। ये लोग कोरोना को लेकर जारी किये गए दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर बेखौफ घूम रहे हैं और कोरोना के फैलने में सहयोग कर रहे हैं। नतीजतन सरकार को लॉकडाउन जैसे विकल्पों पर दोबारा सोचना पड़ रहा है। अगर लोग जल्दी नहीं संभले तो हालात फिर से खराब हो सकते हैं।