दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.5 प्रतिशत से कम, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। जिस वजह से अब रोजाना 5 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रोजाना मौत का आंकड़ा भी 100 के आसपास रहता है। हालांकि दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर कोरोना को रोकने के लिए तमाम कदम उठा रही है। साथ ही कोरोना की टेस्टिंग को भी कई गुना बढ़ा दिया गया है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है।

मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले तीन हफ्ते में दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ी है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 8.5 प्रतिशत से कम हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही वैक्सीन आ जाएगी, तब तक हम स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने का आश्वासन नहीं दे सकते हैं। जैन ने साफ किया कि अभी कोई भी स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
ब्रिटेन ने Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, अगले सप्ताह से होगी उपलब्ध
दिल्ली में कोरोना के कितने केस?
आपको बता दें कि दिल्ली में अब रोजाना पॉजिटिव आ रहे मरीजों की संख्या 5000 के ऊपर ही रहती है। जिस वजह से अब राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,45,787 हो गई है। जिसमें 8,720 की मौत हुई है, जबकि 4,98,780 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 38,287 के आसपास है। गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पॉजिटिव आ चुके थे। वहीं राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो देश में कुल कोरोना के 92.66 लाख केस हैं, जिसमें से 1.35 लाख की मौत हुई है।