क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना हीरोज: परिवार की सुरक्षा के लिए कार में ही रहता है भोपाल का डॉक्टर, CM ने की प्रसंशा!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी के मामले तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकार की पेशानी पर बल पड़ गया है, लेकिन परिवार की सुरक्षा के लिए भोपाल में एक डॉक्टर द्वारा उठाए एक कदम ने सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां बटोरीं हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी डाक्टर की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सके।

heroes

एमपी सीएम ने हिंदी में पोस्ट किए गए एक ट्वीट में कहा, "मैं और पूरा मध्य प्रदेश आपके जैसे योद्धाओं की सराहना करता है जो # COVID19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। यदि हम सभी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे, तो हम इस युद्ध को जल्द ही जीत पाएंगे। सचिन जी, हम आपकी भावना को सलाम करते हैं, "उन्होंने हैशटैग #CovidWarriors #IndiaFightsCarona का उपयोग करते हुए ट्वीट किया।

heroes

मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किए जाएंगे Covid-19 टेस्ट सुविधा केंद्र, ICMR ने मांगे आवदेन!मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किए जाएंगे Covid-19 टेस्ट सुविधा केंद्र, ICMR ने मांगे आवदेन!

दरअसल, एक ट्वीट में कोरोनो हीरोज के नाम मशहूर हुए डाक्टर की पहचान डा सचिन नायक के रूप में हुई है, जो भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत हैं। सचिन नायक अस्पताल में काम से छुट्टी के बाद अपनी परिवार की महामारी से सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपनी कार को अपना आशियाना बना लिया है।

बताया जाता है कार में आशियाना बनाकर रहने की अपनी तस्वीर डाक्टर सचिन नायक ने खुद ट्वीटर पर शेयर की थी, जिसे बाद भारतीय रेडियो के आकाशवाणी समाचार ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किया था। ट्वीट के साथ डाक्टर नायक की तस्वीर भी साझा की गई थी, जिसमें डा नायक को अपनी कार में एक किताब पढ़ते हुए दिख रहे हैं। उनकी कार में गद्दे सहित कुछ बुनियादी ज़रूरतें भी तस्वीर में झांक रही हैं।

Covid19: अति आवश्यक मेडिकल सप्लाई के लिए चीनी कंपनियों से बात कर रहा है भारत!Covid19: अति आवश्यक मेडिकल सप्लाई के लिए चीनी कंपनियों से बात कर रहा है भारत!

गौरतलब है देखते ही देखते डा सचिन नायक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और तब से ही #CoronaHero हैशटैग के साथ डा सचिन नायक एक कोरोना नायक के रूप में ट्विटर पर छाए हुए हैं। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके।

heroes

बताया जा रहा है कि गत 7 अप्रैल को ट्वीटर पर शेयर किए डा. सचिन नायक के ट्वीट को अब तक 6,500 से ज्यादा लाइक्स और 1,000 से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं। लोगों ने डॉक्टर नायक की नेक नियति की प्रसंशा में ट्वीटर पर कमेंट की बौछार कर दी है।

heroes

Salute to Doctors: मरीजों की जान बचाने के लिए लिए जान हथेली पर लेकर खड़े हैं डॉक्टर्स!Salute to Doctors: मरीजों की जान बचाने के लिए लिए जान हथेली पर लेकर खड़े हैं डॉक्टर्स!

एक ट्विटर यूजर का कहना है, "ऐसे लोग हमारे हीरो हैं, उनकी कुर्बानी की कोई कीमत नहीं चुका सकते जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है, "आप पर गर्व है।" लाखों की संख्या में मिल रही प्रशंसा से आह्लादित डा. नायक ने भी लोगों की ट्वीट का जवाब दिया है।

heroes

निः संदेह महामारी की तरह फैल चुकी कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश को ऐसे कोरोना नायकों की जरूरत हैं। हालांकि ट्वीटर पर ऐसी कई कोरोना हीरोज की कहानियां वायरल हो रही हैं। ऐसे ही एक कोरोना हीरोज मध्यप्रदेश पुलिस का एक जवान है, जो अपनी ड्यूटी के बाद गरीबों के लिए मास्क बनाते हैं।

कोरोना रोगियों की सेवा के लिए अभिनेत्री से नर्स बन गई यह एक्ट्रेस, संजय मिश्रा के साथ दिख चुकीं हैं!कोरोना रोगियों की सेवा के लिए अभिनेत्री से नर्स बन गई यह एक्ट्रेस, संजय मिश्रा के साथ दिख चुकीं हैं!

heroes

अभी हाल में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी एक ट्वीट करके बताया था कि घर में उनकी पत्नी मृदुला प्रधान और बेटी नैमिशा भी कोरोना वायरस महामारी में देश को सहयोग देने के लिए सभी के लिए मास्क बनाती हैं।

यह भी पढ़ें-भारत में बढ़ सकती है लॉकडाउन की समय-सीमा, दक्षिण एशिया में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले!

Comments
English summary
In a tweet, the doctor, known as Corono Heroes, has been identified as Dr. Sachin Nayak, who works at JP Hospital in Bhopal. Sachin Nayak has made his car his home after his discharge from work at the hospital to ensure his family's safety from epidemics. It is said that Dr. Sachin Nayak himself shared his picture of living in the car on the tweeter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X