क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना कोहराम के बीच राहत भरी खबर, भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 57584 मरीज स्वस्थ हुए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 57,584 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर राहत लेकर आई है। एक दिन में यह अब तक की सबसे उच्च रिकवर्ड हुए मरीजों की संख्या है। इससे भारत में महामारी कोरोना से स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 19,19,842 पहुंच गई है, जो किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं। यही कारण है कि भारत में रिकवरी दर बढ़कर अब 72.51 फीसदी हो गई।

Recommended Video

Coronavirus India : देश में मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 26 लाख से ज्यादा संक्रमित | वनइंडिया हिंदी
patients

क्या जल्दबाजी में लांच कर दिया गया रूसी कोरोना वैक्सीन, जानिए रूसी दावों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?क्या जल्दबाजी में लांच कर दिया गया रूसी कोरोना वैक्सीन, जानिए रूसी दावों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 50,000 पार कर चुकी है

भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 50,000 पार कर चुकी है

वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50,000 पार कर गई है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 941 मौत के साथ देश में अब तक 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन संक्रमण के 57,981 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 26,51,290 हो गई है। ऐसा कई दिन देखे गए हैं जब देश में 24 घंटे में 60,000 से अधिक नए मामले भी सामने आए हैं। फिलहाल, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,76,900 है।

भारत चौथा देश बन गया हैं जहां 50,000 से अधिक मौतें हुईं हैं

भारत चौथा देश बन गया हैं जहां 50,000 से अधिक मौतें हुईं हैं

भारत दुनिया में चौथा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 50,000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको में ही 50,000 से अधिक लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। ब्रिटेन में 41,000 से अधिक की मौत हुई है, जबकि इटली 35,000 से अधिक की मौत हुई है। वहीं, फ्रांस में अब तक 30,000 से अधिक को जान गंवानी पड़ी है।

भारत में कोरोना से 4 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शिखर पर हैं महाराष्ट्र

भारत में कोरोना से 4 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शिखर पर हैं महाराष्ट्र

भारत में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर विराजमान हैं, जहां अब तक 5,95,865 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20,037 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 3,38,055 मामले सामने आए हैं और 5,766 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2,650 मौत और 2,89,829 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 3,947 मौत और 2,26,966 मामलों के साथ कर्नाटक चौथे स्थान पर हैं।

अमेरिका और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित देशों में शुमार है भारत

अमेरिका और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित देशों में शुमार है भारत

पूरी दुनिया सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका नंबर वन है, जहां 54 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1 लाख 70 हजार हो जान गंवा चुके हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 33 लाख से अधिक संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है और 1 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है। वहीं, तीसरे नंबर भारत है जहां 26 लाख से अधिक संक्रमित हो चुके हैं और 51 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है

संक्रमितों के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है

पूरी दुनिया में अब कुल 2.16 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 7.74 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है। हालांकि भारत की रिकवरी दर 72.51 फीसदी राहत की खबर है, जिससे मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। भारत सरकार मृत्यु दर 1 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Comments
English summary
In the last 24 hours, the news of recovery of 57,584 patients of Corona infected in the country has brought relief. This is the highest ever recorded number of patients in a day. With this, the total number of patients recovered from epidemic corona in India has reached 19,19,842, which is no less than good news. This is the reason that the recovery rate in India has now increased to 72.51 per cent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X