क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में कोरोना विस्फोट, हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे 300 से ज्यादा श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में कोरोना विस्फोट, हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे 300 से ज्यादा श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है। महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे से पंजाब लौटे 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस कोरोना विस्फोट के साथ ही पंजाब सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे श्रद्धालुओ की कोरोना रिपोर्ट सामने आते ही पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए। पंजाब में कोरोना केो 772 मामले सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि 4,046 श्रद्धालुओं में से 337 श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जांच की गई है।

Recommended Video

Coronavirus: Punjab में विस्फोट, Hazur Sahib से लौटे 300 श्रद्धालु संक्रमित | वनइंडिया हिंदी
 Corona Blast in Punjab, 300 Hazur Sahib Pilgrims Who Returned To Punjab Test COVID-19 Positive

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार की मदद से 25 अप्रैल को 80 बसों से हुजूर साहिब गुरुद्वारे में फंसे 4046 श्रद्धालुओं को वापस लाया। जानकारी के मुताबिक हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे फर्स्ट बैच के श्रद्धालओं को बिना स्क्रीनिंग के ही घर भेज दिया गया। पहले 8 संक्रमण के मामले सामने आए, जिसके बाद सरकार की आंखें खुली और उसके बाद हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे सभी श्रद्धालुओं की जांच की गई। टेस्ट रिपोर्ट सामने आते ही सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गई है। अब तक 337 श्रद्धालु कोरोना पॉजिट्व पाए गए हैं, जिनसे न जाने कितनों लोगों तक संक्रणम फैल चुका होगा। पिछले तीन दिनों में अमृतसर में 337 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । इससे पहले शनिवार तक राज्य के होशियारपुर जिले में ऐसे कुल 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इससे पहले शुक्रवार को पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे करीब 3,500 श्रद्धालुओं में कम से कम 197 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब लाए गए श्रद्धालुओं में अब तक 337 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नांदेड़ साहिब से लाए गए श्रद्धालुओं के कारण पंजाब में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है। वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।पंजाब और महाराष्ट्र सरकार एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का टेस्ट नहीं हुआ था। सीएम ने कहा कि अगर हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट करवाते।

कोरोना वॉरियर्स पर आज होगी फूलों की वर्षा, कोरोना के योद्धाओं को सेना का सलामकोरोना वॉरियर्स पर आज होगी फूलों की वर्षा, कोरोना के योद्धाओं को सेना का सलाम

Comments
English summary
Corona Blast in Punjab, 300 Hazur Sahib Pilgrims Who Returned To Punjab Test COVID-19 Positive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X