क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन में सीट के लिए सेना के जवान ने किया हंगामा, यात्री को आतंकी बताकर मचाई अफरा-तफरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सेना के एक जवान ने ट्रेन में सीट को लेकर हंगामा मचा दिया। जवान ने यात्री को आंतकी बताकर ट्रेन में अफरा-तफरी मचा दी। जीआरपी ने ट्रेन को जबलपुर में चारों ओर से घेर लिया और ट्रेन की तलाशी शुरू की, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई। दरअसल दानापुर से पुणे जा रही ट्रेन में सवार सेना के एक जवान ने जब अपनी सीट पर दूसरे यात्री को बैठा देखा तो नाराज हो गकया। उसने पहले खुद से निपटने की कोशिश की, लेकिन जब वो शख्स नहीं माना तो उसने जबलपुर जीआरपी कंट्रोल रूम में फोन कर ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना दे दी।

 Cops on toes after hoax call by Armyman about terrorists in train
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन नंबर 12150 सेना का जवान नंदन कुमार अपने परिवार से साथ पटना स्टेशन पर चढ़ा। कोच नंबर एस-5 कोच में उसकी सीट रिजर्व थी, लेकिन कुछ लोग उसकी सीट पर आकर बैठ गए। उसने पहले उन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने। इस बात पर उन लोगों के साथ नंदन कुमार का विवाद शुरू हो गया। जब वो खुद से मामला सुलझा नहीं पाया तो उसने ट्रेन के गेट पर जाकर जीआरपी कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि उसकी सीट पर संदिग्ध आतंकवादी बैठा है।

ट्रेन में आंतकवादी होने की सूचना पाते ही जीआरपी हरकत में आ गई और ट्रेन को जबलपुर में रोक लिया गया। जीएरपी ने ट्रोन को घेर लिया और आंतकवादी की तलाश में छानबीन करने लगे, लेकिन जैसे ही अधिकारी कोच की सीट पर पहुंचे, उन्हें वहां न तो जवान मिला और न ही आतंकवादी। जीआरपी ने बाथरूम में छिपे सेना के जवान नंदन कुमार को निकाला और उसे प्लेटफॉर्म पर उतारकर पूछताछ की। सेना के जवान ने सारी सच्चाई बता दी, जिसके बाद जीआरपी ने उसका आईडी कार्ड जब्त कर लिया और उसे जाने दिया। जीआरपी ने कहा कि उसके खिलाफ सेना के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
A hoax call by an Armyman alerting railway police on presence of armed terrorists in Danapur-Pune Superfast Express train on Saturday put the cops on their toes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X