क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के सांसदों को मंत्री डीके शिवकुमार ने गिफ्ट किए महंगे आईफोन, बीजेपी ने साधा निशाना

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार की ओर से प्रदेश के सांसदों को महंगा आईफोन गिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने इसे 'लोकतंत्र के लिए शर्म' करार दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है। सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि प्रदेश के सांसदों को तोहफे में आईफोन दिए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई है। भले ही मुख्यमंत्री इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हों लेकिन कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आईफोन उनकी तरफ से गिफ्ट के तौर पर सांसदों को दिया गया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर ने शुरू किया काम</strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर ने शुरू किया काम

आईफोन बांटने पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

आईफोन बांटने पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के सांसदों को महंगे आईफोन उस समय गिफ्ट किए गए जब दिल्ली में कावेरी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में ये बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में इस बात पर चर्चा होनी थी कि संसद के मॉनसून सत्र में कावेरी समेत दूसरे मुद्दों को कैसे उठाया जाएगा। इसी बैठक के दौरान कर्नाटक सरकार के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कर्नाटक के सांसदों को आईफोन गिफ्ट किया।

बीजेपी सांसद ने लौटाए आईफोन

बीजेपी सांसद ने लौटाए आईफोन

हालांकि बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने गिफ्ट में मिले आईफोन को वापस कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य सरकार को जनता का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए, वो भी ऐसे समय में जब किसान और स्थानीय निकाय के कर्मचारी संकट का सामना कर रहे हों। बीजेपी सांसद ने सीएम को लिखे पत्र में आगे बताया कि बैठक के दौरान जरूरी मुद्दों से संबंधित पेपर्स के साथ आपकी सरकार ने एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत का महंगा आईफोन मुझे भेजा है। मेरी अंतरात्मा इतना महंगा फोन स्वीकार करने की इजाजत नहीं देती और पूरी इज्जत के साथ मैं इस फोन को आपको लौटा रहा हूं। चंद्रशेखर ने फोन और एक ब्रांडेड लेदर बैग के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है।

बीजेपी ने ट्वीट करके सरकार को घेरा

बीजेपी ने ट्वीट करके सरकार को घेरा

इस मामले में कर्नाटक बीजेपी ने भी ट्वीट कर एचडी कुमारस्वामी सरकार पर निशाना साधा। इस ट्वीट में कहा गया कि, "एचडी कुमारस्वामी सरकार के पास सांसदों को महंगे गैजेट्स देने के लिए पर्याप्त पैसे हैं लेकिन वह किसानों का ऋण माफ नहीं कर सकती। वह छात्रों को निःशुल्क बस पास मुहैया नहीं करा सकती। वह तटवर्ती एवं उत्तरी कर्नाटक के विकास के लिए धन आवंटित नहीं कर सकती। यह सरकार लोकतंत्र के लिए शर्म है।"

मैं नहीं जानता ये किसने दिया- एचडी कुमारस्वामी

मैं नहीं जानता ये किसने दिया- एचडी कुमारस्वामी

पूरे मामले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें गिफ्ट दिए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मैं नहीं जानता ये किसने दिया। इस संबंध में मेरे पास कोई जानकारी नहीं आई है। उनके कार्यालय ने इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द जानकारी एकत्र करेंगे।

डीके शिवकुमार बोले- मैंने सांसदों को गिफ्ट किए फोन

डीके शिवकुमार बोले- मैंने सांसदों को गिफ्ट किए फोन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भले ही इस संबंध में जानकारी होने से मना किया हो लेकिन कर्नाटक सरकार के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आईफोन मैंने निजी तौर पर सांसदों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई रिश्वत नहीं है और यह केवल एक यादगार के तौर पर सांसदों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग ने आईफोन के लिए खर्च उठाया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- ये शर्त रखकर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को डाला मुश्किल में </strong>इसे भी पढ़ें:- ये शर्त रखकर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को डाला मुश्किल में

Comments
English summary
controversy over expensive iPhones gifted to MPs from Karnataka government DK Shivakumar bjp targets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X