क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफजल गुरु की फांसी पर सोनी राजदान ने किया विवादित ट्वीट, बताया 'बलि का बकरा'

Google Oneindia News

मुंबई। महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां दिग्गज अदाकारा सोनी राजदान ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर डीएसपी दविंद्र सिंह और अफजल गुरु से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए। अफजल गुरु को साल 2013 में फांसी की सजा दी गई थी, लेकिन उसकी चिट्ठी में दविंदर सिंह के नाम की भी चर्चा थी।

अफजल को 'बलि का बकरा' बताया

अफजल को 'बलि का बकरा' बताया

अफजल गुरु ने अपने वकील को लिखी चिट्ठी में दविंदर सिंह को लेकर कई खुलासे किए थे। वहीं बीते हफ्ते ये खबर भी आई थी कि अफजल गुरु की पत्नी तबस्सुम ने आरोप लगाया कि दविंदर सिंह ने उसके पति को रिहा करने के बदले एक लाख रुपये मांगे थे। अब इस मामले पर सोनी राजदान ने जो ट्वीट किया है, उसकी काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने अफजल गुरु के लिए कहा है कि उसे 'बलि का बकरा' क्यों बनाया गया।

ट्वीट में क्या कहा?

ट्वीट में क्या कहा?

सोनी राजदान ने अपने ट्वीट में कहा, 'ये न्याय का मजाक है। अगर बाद में ये पता चलता है कि वो निर्दोष है तो कौन उस मरे हुए आदमी को वापस लेकर आएगा। इसी वजह से कभी मौत की सजा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। और इसलिए इस मामले में भी जांच होनी चाहिए। ताकि ये पता चल सके कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया।' अपने इस ट्वीट पर विवाद होता देख उन्होंने एक और ट्वीट किया।

'आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया'

'आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया'

एक अन्य ट्वीट में सोनी राजदान ने कहा, 'कोई नहीं कह रहा है कि वो बेगुनाह है। लेकिन अगर उसे प्रताड़ित किया गया था और उसे यातना देने वाले ने इसका आदेश दिया (जो अफजल गुरु ने किया) तो क्या पूरी तरह से जांच नहीं होनी चाहिए? क्यों किसी ने भी दविंदर सिंह पर उसके द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया। यही मजाक है।' सोनी के ट्वीट के बाद कुछ लोग उन्हें गलत मान रहे हैं, तो कुछ ने उनकी बात का समर्थन किया है।

2013 में फांसी पर लटकाया गया

2013 में फांसी पर लटकाया गया

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह से डीजीपी का प्रशस्ति पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त कर लिया है। हिजबुल कमांडर नवीब बाबू समेत तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह से एनआईए पूछताछ कर रही है। संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 में दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया गया था। पुलिस के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी अफजल गुरु इस पूरी घटना का मास्टर मांइड था।

Video: ऋतु नंदा की शोक सभा में गाया गया राज कपूर का गाना, हर कोई हुआ भावुकVideo: ऋतु नंदा की शोक सभा में गाया गया राज कपूर का गाना, हर कोई हुआ भावुक

Comments
English summary
controversial tweet of ali bhatt mother soni razdan on afzal guru said why Afzal Guru was made the scapegoat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X