क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन आइडल के ऑडिशन में कंटेस्टेंट को झेलना पड़ता है ये सब, पूर्व प्रतिभागी ने खोला पर्दे के पीछे का राज

ग्लैमर और चकाचौंध से भरी एंटरटेनमेंट की दुनिया काफी लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन इसकी पीछे की सच्चाई इससे काफी जुदा होती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो लोगों में छिपी प्रतिभा को ढूंढने का दावा करते हैं, लेकिन इसके ऑडिशन में कंटेस्टेंट को क्या-क्या झेलना पड़ता है ये जानते हैं आप?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ग्लैमर और चकाचौंध से भरी एंटरटेनमेंट की दुनिया काफी लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन इसकी पीछे की सच्चाई इससे काफी जुदा होती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो लोगों में छिपी प्रतिभा को ढूंढने का दावा करते हैं, लेकिन इसके ऑडिशन में कंटेस्टेंट को क्या-क्या झेलना पड़ता है ये जानते हैं आप? एक ट्विटर यूजर ने मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के ऑडिशन से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया है जो काफी चौंकाने वाला है। इस यूजर के खुलासे से रियलिटी शो के ऑडिशन के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं।

2012 में दिया था इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन

2012 में दिया था इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन

ट्विटर यूजर निशांत कौशिक ने साल 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दिया था। कौशिक केवल मजे के लिए ऑडिशन देने मुंबई आए थे। ऑडिशन मुंबई एक स्कूल में रखा गया था जहां कम से कम 2 किलोमीटर की लाइन लगी थी। कौशिक ने लिखा कि कुछ लोग इसमें से वाकई में सिंगर बनना चाहते थे, वहीं कुछ मस्ती के लिए वहां आए थे। कई लोग तो रात को ही वहां आ गए थे ताकि सुबह नंबर जल्दी आ सकते।

वाजपेयी को गुलाब जामुन से दूर रखना जब हो गया मुश्किल, तब माधुरी दीक्षित ने यूं की थी मददवाजपेयी को गुलाब जामुन से दूर रखना जब हो गया मुश्किल, तब माधुरी दीक्षित ने यूं की थी मदद

न टॉयलेट की सुविधा, न खाना-पानी

न टॉयलेट की सुविधा, न खाना-पानी

कौशिक सुबह सात बजे लाइन में लगे और गेट 1 बदे खुलना शुरू हुआ। उन्होंने वहां देखा कि कंटेस्टेंट की सुविधा के लिए वेन्यू पर कोई टॉयलेट नहीं है और ना ही पीने के पानी और खाने का कुछ इंतजाम किया गया है। कौशिक ने बताया कि गेट खुलने के बाद भी भीड़ को वहां एक स्टेज के पास भेज दिया गया जहां एक्स-कंटेस्टेंट गाना गाने के दिखावे में लिप सिंकिंग कर रहा था। इतना ही नहीं, कैमरापर्सन ने कुछ कंटेस्टेंट से स्क्रिप्ट बोलने के लिए भी कहा। कौशिक ने बताया कि ये सब रात तक चला।

खराब बर्ताव कर रहा थाळ शो का क्रू

खराब बर्ताव कर रहा थाळ शो का क्रू

ऑडिशन से पहले भीड़ को मॉन्टाज के लिए चिल्लाने के लिए भी कहा गया और जब एक कंटेस्टेंट ने जाकर जजों क देखना चाहा तो क्रू वाले ने सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया। कौशिक ने लिखा कि काम के लिए रखे गए मजदूरों से भी क्रू गंदे तरीके से पेश आ रहा था। इसके बाद क्रू ने एक-एक कर लोगों को गाने की कुछ लाइन गुनगुनाने के लिए कहा। जो लोग बुरा गा रहे थे उन्हें एक कमरे में ये रिकॉर्ड करने के लिए भेज दिया गया।

प्रियंका और निक की सगाई में आया था ये खास केक, ऑर्किड फूुलों संग लगा था 24 कैरेट सोनाप्रियंका और निक की सगाई में आया था ये खास केक, ऑर्किड फूुलों संग लगा था 24 कैरेट सोना

वायरल हुआ निशांत कौशिक का ट्वीट

वायरल हुआ निशांत कौशिक का ट्वीट

जजों के सामने भी बुरा गाने वालों का मजाक बनाया गया। कई कंटेस्टेंट तो रोते हुए वहां से बाहर निकल रहे थे। कौशिक ने बताया कि वो राउंड थ्री ऑडिशन में बाहर निकल गए थे, लेकिन दुखी होने की बजाय वो खुश थे। उन्हें खुशी थी कि वो अब आखिर घर जा सकते हैं। कौशिक की ये ट्विटर थ्रेड इंटरनेट पर वायरल हो गई। अब तक इसे 6 हजार लोग लाइक और 5 हजार से ज्यादा रिट्वीट कर चुके हैं।

Comments
English summary
Contestant Who Participated In Indian Idol Reveals Shocking Reality Of Auditions, Tweet Go Viral On Social Media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X