क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामविलास वेदांती का बड़ा बयान- अगले महीने से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर, लखनऊ में बने मस्जिद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने यानी दिसंबर से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बनेगा और मस्जिद का निर्माण लखनऊ में किया जाएगा। रामविलास वेदांती का ये बयान ऐसे समय में आया है जब राम मंदिर निर्माण को लेकर करीब 3 हजार साधु- संत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जमा हुए हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जिस ग्रामीण के घर अमित शाह ने खाया खाना, वो भाजपा छोड़ विरोधी दल में हुआ शामिल </strong>इसे भी पढ़ें:- जिस ग्रामीण के घर अमित शाह ने खाया खाना, वो भाजपा छोड़ विरोधी दल में हुआ शामिल

'अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में बने मस्जिद'

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में साधु-संतों की ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी। साधु-संतों की इस बैठक के बीच राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख रामविलास वेदांती ने कहा कि इसी साल दिसंबर से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस संबंध में अध्यादेश लेकर आती है तो ठीक है अगर ऐसा नहीं होता है तो आपसी सहमति से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

'अयोध्या में राम लला की भव्य प्रतिमा बनाने से कोई रोक नहीं सकता'

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होगा और मस्जिद का निर्माण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जाएगा। वहीं इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है, इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हमें कोई भी अयोध्या में 'राम लला' की भव्य प्रतिमा बनाने से नहीं रोक सकता है। अगर कोई हमें ऐसा करने से रोकता है तो उसे देख लिया जाएगा। हमें अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता।

राम मंदिर पर योग गुरु रामदेव का बड़ा बयान

राम मंदिर मामले पर योगगुरु बाबा रामदेव ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए। राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? संतों और रामभक्तों ने संकल्प किया कि अब राम मंदिर में और देर नहीं, मुझे लगता है इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- MP में चुनाव हार सकती है शिवराज सरकार, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही काटे गए टिकट </strong>इसे भी पढ़ें:- MP में चुनाव हार सकती है शिवराज सरकार, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही काटे गए टिकट

Comments
English summary
Construction of Ram Temple will begin in December says Ram Vilas Vedanti, President of Ram Janambhoomi Nyas.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X