क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेघालय: कांग्रेस के हाथ से फिर निकली बाजी, BJP के समर्थन से 6 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे कोनराड संगमा

Google Oneindia News

Recommended Video

Meghalaya: Conrad Sangma होंगे Next CM, Congress के हाथ से गई कुर्सी | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। मेघालय में सरकार बनाने की दिशा में कांग्रेस को झटका लगा है। बीजेपी ने एनपीपी ने गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। एनपीपी नेता कोनराड संगमा ने आज राज्यपाल से मिलकर विधायकों की लिस्ट सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 19 सीटें जीतने वाली एनपीपी को यूडीपी ने अपने 6 विधायकों की समर्थन दिया है। वहीं पीडीएफ ने भी अपनी 4 सीटें एनपीपी को दी हैं। पीडीएफ और बीजेपी की 2-2 सीटें और एचएसपीडीपी और एक निर्दलीय विधायक ने भी एनपीपी को समर्थन दिया है। इस तरह से एनपीपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

एनपीपी नेता कोनराड संगमा होंगे मुख्यमंत्री

एनपीपी नेता कोनराड संगमा होंगे मुख्यमंत्री

एनपीपी नेता कोनराड संगमा ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी हैं और 6 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपने के बाद संगमा ने कहा कि इस तरह के गठबंधन की सरकार चलाना आसान नहीं होता है, लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा है कि उनके साथ आए विधायक राज्य और लोगों के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

माणिक सरकार से मिले बिप्‍लब देब, सीएम पद के नाम की अब औपचारिकता भर बाकी

माणिक सरकार से मिले बिप्‍लब देब, सीएम पद के नाम की अब औपचारिकता भर बाकी

मेघालय और नागालैंड की तरह त्रिपुरा में भी काफी राजनीतिक गहमा-गहमी रही। रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष और सीएम पद के संभावित उम्‍मीदवार बिप्‍लब कुमार ने चुनाव में हार चुके माणिक सरकार से मुलाकात की। त्रिपुरा में सीएम पद के लिए अब बस बिप्‍लब कुमार के नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। माणिक सरकार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बिप्‍लब देब ने कहा, 'मैं अभी बीजेपी विधायक दल का नेता नहीं चुना गया हूं। फिर भी मैंने माणिक दा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है। वह मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं और बेहद अनुभवी व्यक्ति हैं।' माणिक सरकार पहले ही राज्‍य के सीएम पद से इस्‍तीफा दे चुके हैं।

राम माधव और रियो ने नागालैंड में पेश किया सरकार बनाने का दावा

राम माधव और रियो ने नागालैंड में पेश किया सरकार बनाने का दावा

नागालैंड में भी रविवार को सत्‍ता के गलियारों में काफी हलचल रही। 60 विधानसभा सीटों वाले इस राज्‍य में सरकार बनाने के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए, जबकि गठबंधन के पास 59 में से 29 विधायक ही थे। लेकिन रविवार को राज्यपाल पीबी आचार्य से मिलकर इस गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा कर दिया। ऐसे में यहां भी बाजी कांग्रेस के हाथ से लगभग निकल ही चुकी है। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता निफियू रिओ की अगुवाई में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव और अन्य नेताओं ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Comments
English summary
Meghalaya is set to get a non-Congress government with National People's Party (NPP) chief Conrad Sangma meeting Governor Ganga Prasad in Shillong to stake his claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X