क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की बात सुन इस कांग्रेस कार्यकर्ता ने खोली पकौड़े की दुकान, चल पड़ा 'बिजनेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पकौड़े बेचने को रोजगार' बताने वाले बयान पर भले ही विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा हो, लेकिन गुजरात में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकौड़े बेचकर वाकई अपना बिजनेस खड़ा कर लिया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi के Pakoda वाले बयान को Congress Leader ने लिया Serious, दुकान खोल कमाए लाखों|वनइंडिया हिंदी
Pakora

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पकौड़े बेचने को रोजगार' बताने वाले बयान पर भले ही विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा हो, लेकिन गुजरात में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकौड़े बेचकर वाकई अपना बिजनेस खड़ा कर लिया है। पीएम का सुझाव मान नारायण भाई राजपूत ने वडोदरा में पकौड़े का एक स्टॉल लगाया था और आज उनके शहर में पूरे 35 स्टॉल चलते हैं। एनएसयूआई के सदस्य नारायण भाई हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

पीएम मोदी के सुझाव पर खोली दुकान

पीएम मोदी के सुझाव पर खोली दुकान

गुजरात के वडोदरा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकौड़े बेचकर अपनी जिंदगी ही बदल ली है। खुद को पक्के कांग्रेसी बताने वाले नारायण भाई राजपूत हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पकौड़े का स्टॉल चलाते हैं। नारायण भाई को पकौड़े बेचने का विचार तब आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इसे रोजगार बताया। पीएम मोदी ने साल की शुरुआत में अपने एक बयान में कहा था कि पकौड़े बेचना बेरोजगार बैठने से बेहतर है। उन्हों सड़क किनारे पकौड़ों के स्टॉल को रोजगार का बेहतर अवसर बताया था।

कुछ दिनों के अंदर ही चल पड़ी दुकान

कुछ दिनों के अंदर ही चल पड़ी दुकान

इसके बाद नारायण भाई ने पीएम के इस बयान को चैलेंज की तरह लिया और अपना पहला स्टॉल 'श्रीराम दालवड़ा' लगाया। कुछ ही दिनों में उनका पकौड़ों का धंधा बढ़िया चलने लगा। इसपर नारायण भाई ने कहा, 'प्रधानमंत्री के सुझाव के बाद मैंने इस बारे में सोचा और सिर्फ 10 किलो सामान के साथ पकौड़े बेचना शुरू किया। आज मैं करीब 500-600 किलो के सामान से पकौड़े बेचता हूं।'

इस लिए राम के नाम पर रखी दुकान

इस लिए राम के नाम पर रखी दुकान

अपने स्टॉल का नाम राम के नाम पर रखने पर नारायण भाई ने कहा कि जब राम के नाम पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी देश चला सकते हैं तो उनका स्टॉल भी इस नाम से बेहतर करेगा। नारायण भाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 300 किलो दाल वड़ा बेचते हैं। फिर शाम को वो चार घंटे अपनी दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान पर लोगों की खूब भीड़ जमा होती है।

ये भी पढ़ें: 'रामायण सर्किट' से होगा राम से जुड़े पर्यटन स्थलों का विकास

Comments
English summary
Congress Worker In Gujarat Sells Pakoda After PM Narendra Modi Calls It A Business, Now Earning Good.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X