क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार मान चुके कांग्रेस के प्रत्याशी को BJP विधायक ने दी जीत की खबर

Google Oneindia News

रांची। राज्यसभा चुनाव में भले ही 28 सीटें जीत कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई हो। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू विजयी घोषित किए गए। मतगणना पूरी होने के बाद लगभग चार घंटे तक चले वाद-विवाद, आपत्तियों एवं हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने रात 12.10 बजे रिजल्ट की घोषणा की। झारखंड में भाजपा को 0.01 वोट से हार का सामना करना पड़ा। जीत की खबर अपनी हार मानकर चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा के विधायक ने दी थी।

कांग्रेस एक फीसदी से कम वोटों के अंतर से आगे निकल गई

कांग्रेस एक फीसदी से कम वोटों के अंतर से आगे निकल गई

कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू और भाजपा के दूसरे प्रत्याशी प्रदीप संथालिया के बीच मुकाबला कांटे का बन गया था। पक्ष और विपक्ष के अंकगणित के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस के लिए एक-एक सीट तय मानी जा रही थी। लेकिन विपक्ष की एकता टूट चुकी थी। उसमें कई सेंध लग चुकी थी और संथालिया ने कांग्रेस के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी। अंतत: कांग्रेस एक फीसदी से कम वोटों के अंतर से आगे निकल गई। कांग्रेस प्रत्याशी को 26 वोट मिले, जबकि भाजपा के दूसरे प्रत्याशी को 25.9 वोट।

दो सीटों के लिए झारखंड के 80 विधायकों ने वोट किया थे

दो सीटों के लिए झारखंड के 80 विधायकों ने वोट किया थे

दो सीटों के लिए झारखंड के 80 विधायकों ने वोट किया। दो वोट अवैध घोषित हो गए। क्रास वोटिंग भी हुई। यूपीए खेमे से झाविमो के विधायक प्रकाश राम ने भाजपा के दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। उनके वोट को लेकर विवाद भी हुआ। पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए उनके वोट को रद्द करने की अपील की। भाजपा के समीर उरांव को पहली प्राथमिकता में 27 वोट मिले। धीरज साहू को 28 वोट मिले थे, जिनमें दो अवैध घोषित हो गए। उनके वैध वोटों की संख्या 26 रही। भाजपा के दूसरे उम्मीदवार प्रदीप संथालिया को पहली प्राथमिकता के 25 और दूसरी प्राथमिकता के 0.99 वोट मिले।

भाजपा के विधायक ने दी जीत की सूचना

भाजपा के विधायक ने दी जीत की सूचना

ओरन के अतिरिक्त वोटों के कारण सोंथालिया के खाते में 25.99 वोट हो गए थे। यानी कि वह जीत से .01 वोट पीछे थे। एक समय धीरज साहू ने खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी। लेकिन उन्हें दुबारा मतगणना केंद्र में बुलाया गया। जिसके बाद भाजपा के विधायक राधा कृष्ण किशोर ने साहू को इसी दौरान बताया कि नतीजा उनके पक्ष में आया है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आखिरी दो घंटे में भाजपा ने पलटी बाजी, बिगाड़ दिया सपा-बसपा का खेल

Comments
English summary
Congress win one rajya sabha seat in Jharkhand with a narrow margin of 0.1 percent vote share
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X