क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक से अंखी दास के हटने का कांग्रेस ने किया स्वागत, फिर कहा- एक को बदलने से नहीं होगा सुधार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया की लीडरशिप में बदलाव का स्वागत किया है। हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि एक व्यक्त को बदलने से सुधार नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने फेसबुक को अपनी प्रक्रिया में सुधार करके अपनी तटस्थता को दिखाने को कहा है। इसके साथ ही फेसबुक को अपने प्लेटफॉर्म पर 'झूठ, ध्रुवीकरण और नफरत फैलाने वाली सामग्री' को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

Ankhi Das

कांग्रेस ने अगस्त में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखकर उन आरोपों की जांच करने की मांग की थी जिनमें फेसबुक पर भारत में सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में हेट स्पीच को लेकर नरमी बरतने का आरोप लगाया गया था।

जुकरबर्ग को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक को भारत में अपने नेतृत्वकर्ताओं की निष्पक्षता को लेकर जांच करवाने को कहा गया था। कांग्रेस ने जांच पूरी होने तक फेसबुक का भारत में संचालन एक नई टीम को सौंपने की सलाह दी गई थी।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट से उठा विवाद
फेसबुक को लेकर अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के बाद भारत में हंगामा मच गया था। पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फेसबुक ने भारत में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की हेट स्पीच को लेकर नरमी बरती थी। रिपोर्ट में फेसबुक में काम करने वाले कर्मचारियों (बिना नाम के) से बातचीत के आधार पर कहा था कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह की पोस्ट पर एक्शन लेने से रोका था। राजा पर फेसबुक के माध्यम से मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगा था। कहा गया था कि दास ने कहा था कि बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई से भारत में कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ेगा।

बुधवार को वेणुगोपाल ने कहा कि फेसबुक को स्पष्ट और निष्पक्ष नीति सुनिश्चित करनी चाहिए जो किसी भी व्यक्ति और राजनीतिक झुकाव के चलते प्रभावित न हो सके। इसके साथ ही फेसबुक को भारत के सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाले झूठ, तथ्यहीन और नफरत से भरी सामग्री को नियंत्रित करने के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार करनी चाहिए।

Facebook India की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा, हेट स्पीच पर कार्रवाई को लेकर रहीं विवादों मेंFacebook India की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा, हेट स्पीच पर कार्रवाई को लेकर रहीं विवादों में

Comments
English summary
congress welcomes facebook public policy head ankhi das resignation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X