क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में हलचल बढ़ी है, उसके बाद लगातार विपक्ष केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार को चेतावनी दी है कि जम्मू कश्मीर में कुछ भी किसी भी तरह के गलत काम नहीं करने की चेतावनी दी है। दरअसल घाटी में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है, अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है और पर्यटकों को भी घाटी से बाहर जाने के लिए कह दिया गया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार घाटी से अनुच्छेद 35ए और 370 को खत्म कर सकती है। इसी के चलते विपक्ष ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि इस तरह का कोई भी कदम सरकार ना उठाए।

p chidambaram

पी चिदंबरम ने कहा कि हमे इंतजार करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि ये लोग क्या करने जा रहे हैं। लेकिन मुझे यह पूरी तरह से विश्वास है कि ये लोग कुछ गलत करने जा रहे हैं। मैं इन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि इस तरह का कोई कदम ना उठाएं। पी चिदंबरम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र को चेतावनी दी है ,इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी और डॉक्टर करन सिंह भी मौजूद थे। चिदंबरम ने कहा कि सरकार कुछ मिसएडवेंचर करने की तैयारी कर रही है।

चिदंबरम ने कहा कि यह सरकार संविधान को बहुत ही गलत तरह से समझ रही है। संविधान के कुछ पहलू बिल्कुल मूलभूत हैं, आप उन्हे बना सकते हैं लेकिन हटा नहीं सकते हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने जो एडवायजरी जारी की है वह चिंताजनक है। इसकी वजह से घाटी में तनावपूर्ण माहौल है। किसी भी सरकार ने आजतक अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने को नहीं कहा है, यह इससे पहले कभी नहीं हुआ है। इसकी वजह से पूरे देश, घाटी और लद्दाख में लोग डरे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- टेक्सास में वॉलमार्ट के भीतर गोलीबारी, 20 की मौत, दर्जनों घायल इसे भी पढ़ें- टेक्सास में वॉलमार्ट के भीतर गोलीबारी, 20 की मौत, दर्जनों घायल

Comments
English summary
Congress warns cenetr against any misadventure in jammu and kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X