क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Quattrocchi को पूजने वाली कांग्रेस पार्टी को शस्त्र-पूजा से दिक्कत तो होगी ही'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जिस तरह से फ्रांस में राफेल डील की पहली खेप को आधिकारिक रूप से रिसीव करने के बाद उसकी 'शस्त्र पूजा' की, उस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल की 'शस्त्र पूजा' को तमाशा करार दे दिया, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जब बोफोर्स तोप खरीदी थी तो यह सब दिखावा नहीं किया था। कोई भी उसे खरीदने और लाने के लिए नहीं गया था, हमने कोई दिखावा नहीं किया था।

'क्वात्रोची की पूजा करने वाली है कांग्रेस पार्टी'

जिस पर अब बीजेपी ने करारा जवाब दिया है, बीजेपी ने कांग्रेस को 'क्वात्रोची की पूजा करने' वाला बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टी को 'शस्त्र पूजा' से दिक्कत होना लाजिमी ही है आपको बता दें कि बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोची पर दलाली के जरिए घूस खाने का आरोप था, बीजेपी ने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से रीट्वीट करते हुए कांग्रेस को वायुसेना को आधुनिक बनाए जाने का भी विरोधी बताया।

यह पढ़ें: तो इस एक्टर के प्यार ने काली-थुलथुल रेखा को बना दिया कामुक रेखा!यह पढ़ें: तो इस एक्टर के प्यार ने काली-थुलथुल रेखा को बना दिया कामुक रेखा!

भाजपा ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला

भाजपा ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला

बीजेपी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस को एयर फोर्स के आधुनिकीकरण से दिक्कत है, उसे भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से दिक्कत है, एक ऐसी पार्टी जो क्वात्रोची की पूजा करती रही है, उसे 'शस्त्र पूजा' से दिक्कत होना स्वाभाविक है और खड़गे जी, हमें बोफोर्स घोटाले की याद दिलाने के लिए शुक्रिया।'

'शस्त्र पूजा' पर कांग्रेस ने उठाए हैं सवाल

'शस्त्र पूजा' पर कांग्रेस ने उठाए हैं सवाल

'शस्त्र पूजा' पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पलटवार किया है। हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राफेल की पूजा भी गलत लगती है, क्या दशहरे पर शस्त्र पूजा नहीं होती है, कांग्रेस को इस बात पर विचार की जरूरत है कि उन्हें कब आलोचना करनी है और कब नहीं।

अमित शाह ने किया पलटवार

अमित शाह ने किया पलटवार

मालूम हो कि विजयदशमी के मौके पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस में आधिकारिक रूप से राफेल को रिसीव किया था और इसकी शस्त्र पूजा की थी। इस दौरान उन्होंने राफेल पर ओम लिखकर कलावा बांधा था, साथ ही राफेल के पहियों के नीचे नींबू रखा गया था। जिसके बाद राफेल के भीतर राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी थी और कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट में कभी उड़ान भरूंगा।

यह पढ़ें: 15 साल की उम्र में हुआ था रेखा का यौन शोषण, मांग में लगाती हैं किसके नाम का सिंदूर?

Comments
English summary
The BJP led by its chief Amit Shah launched a scathing attack on the Congress over its criticism of Shastra Puja on the Rafale fighter jet, saying those who "used to worship Quattrocchi, 'Shastra Puja' is now a problem" for them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X