क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिलकिस बानो रेप केस के 11 अभियुक्त जेल से रिहा, कांग्रेस ने गुजरात सरकार से लेकर पीएम मोदी तक को घेरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 अगस्त: गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा पाने वाले सभी 11 अभियुक्तों को गोधरा जेल से रिहा कर दिया गया है। 11 दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस पार्टी गुजरात सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमालवर है। कांग्रेस ने अभियुक्तों की रिहाई को लेकर सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

Congress Pawan Khera

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया। कांग्रेस गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो मामले के सभी 11 दोषियों को अपनी छूट नीति के तहत समय से पहले रिहा करने की अनुमति देने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दोषियों को रिहा करने की इजाजत देने को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे।

Bilkis Bano: सामूहिक बलात्कार मामले में गुजरात सरकार का फैसला, सभी 11 कैदियों को उम्रकैद की सजा से 'आजादी'Bilkis Bano: सामूहिक बलात्कार मामले में गुजरात सरकार का फैसला, सभी 11 कैदियों को उम्रकैद की सजा से 'आजादी'

कांग्रेस नेता खेड़ा ने कहा कि जहां पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान महिलाओं के मुद्दों कई बड़ी-बड़ी बातें कही। वहीं कुछ घंटे बाद भाजपा शासित गुजरात सरकार ने इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधियों को छूट देने की घोषणा की। खेड़ा ने हमला करते हुए कहा, "आपने दोषियों को उनकी सजा के 14 साल बिताने का हवाला देते हुए कहा कि जेल में उनका आचरण अच्छा था, और अपराध की प्रकृति ... अगर हम सिर्फ अपराध की प्रकृति पर विचार करते हैं, तो क्या बलात्कार उस श्रेणी में नहीं आता। जिसकी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, कि कोई भी सजा काफी नहीं है? और हमने यह भी देखा कि बलात्कार के जो अभियुक्त रिहा किए गए, उनकी आरती उतारी जा रही है, तिलक लगाया जा रहा है। क्या यही है - अमृत महोत्सव है।"

Comments
English summary
Congress target pm modi and Gujarat government for Bilkis Bano case convicts release
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X