क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले भी बगावती तेवर दिखा चुकी हैं अदिति सिंह, इन बातों पर की है मोदी-योगी सरकार की तारीफ

Google Oneindia News

लखनऊ। एक बार फिर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह सुर्खियों में हैं, वजह है बस प्रकरण पर अदिति सिंह का अपनी ही पार्टी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधना, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी की महिला विंग के महासचिव पद से निलंबित कर दिया है, उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है, गौरतलब है कि रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा था कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।

Recommended Video

UP Bus Politics: बाग़ी MLA Aditi Singh को Congress ने पार्टी से किया suspended | वनइंडिया हिंदी
अदिति सिंह ने की योगी सरकार की तारीफ

अदिति सिंह ने की योगी सरकार की तारीफ

यही नही कांग्रेस की आलोचना करने वाली अदिति सिंह ने योगी सरकार की तारीफ भी की, दरअसल उन्होंने बस प्रकरण पर दो ट्वीट किए थे, पहले ट्वीट में जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए थे, वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने जमकर योगी सरकार की तारीफ की थी, अदिति सिंह ने ट्विटर पर लिखा था कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।

यह पढ़ें: बगावती अदिति सिंह के पिता की हसरत नहीं हो पाई थी पूरी, विधायक अंगद के साथ नहीं देख पाए थे बेटी के सात फेरेयह पढ़ें: बगावती अदिति सिंह के पिता की हसरत नहीं हो पाई थी पूरी, विधायक अंगद के साथ नहीं देख पाए थे बेटी के सात फेरे

पार्टी व्हिप के खिलाफ विशेष सत्र में हिस्सा लिया

मालूम हो कि अदिति पिछले काफी समय से पार्टी लाइन के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। इससे पहले वो अदिति सिंह ने पार्टी व्हिप के खिलाफ 2 अक्टूबर को हुए 36 घंटे के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था, जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस सत्र का बहिष्कार किया था और इसी वजह से कांग्रेस ने अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था।

बिना पार्टी के इजाजत के विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं अदिति

बिना पार्टी के इजाजत के विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं अदिति

यही नहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया था लेकिन अदिति सिंह ने हिस्सा लिया था, तब भी पार्टी ने उनसे सवाल किया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया था।

धारा 370 पर किया मोदी सरकार का समर्थन

धारा 370 पर किया मोदी सरकार का समर्थन

कांग्रेस पार्टी से अलग जाकर अदिति सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 के प्रावधानों को खत्‍म करने के लिए मोदी सरकर के उठाए गए कदम की तारीफ की थी, उन्होंने कहा था कि धारा 370 को बदलने के मैं पूरी तरह से पक्ष में हूं, इससे देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर भी फर्क पड़ेगा, जम्‍मू-कश्‍मीर को अपने देश के बाकी स्‍टेट की तरह इंट्रीग्रेट करने के लिए और मैनस्‍ट्रीम में इंटीग्रेट करने में भी ज्‍यादा आसानी रहेगी और ये बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है।


अदिति सिंह को मिली है वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पिछले साल मई महीने पर टोल प्लाजा पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, इसके बाद राज्य सरकार ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी थी, इसके बाद से ही अदिति सिंह ने योगी सरकार की ओर नरमी दिखाई है, जबकि कांग्रेस के अंदर उनका उग्र रूप दिखा है।

यह पढ़ें: स्वरा भास्कर की मां के हाथ की हड्डी टूटी, आनन-फानन में मुंबई से भागना पड़ा दिल्लीयह पढ़ें: स्वरा भास्कर की मां के हाथ की हड्डी टूटी, आनन-फानन में मुंबई से भागना पड़ा दिल्ली

Comments
English summary
Congress Aditi Singh hits out at Priyanka Gandhi on bus row, praises Modi-Yogi Goverment, Congress suspends RaeBareli MLA, here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X