क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी पर कांग्रेस का सोशल मीडिया 'वार', जारी की “A to Z " 26 घोटालों की लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में हुए कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में कहा कि कांग्रेस सिर्फ कीचड़ उछालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आप जितना कीचड़ हम पर फेंकोगे उतना ही कमल खिलेगा। नरेंद्र मोदी ये बातें कांग्रेस द्वारा उन पर और पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि झूठ का बवंडर खड़ा किया जा रहा है लेकिन ये टिकेगा नहीं। इधर कांग्रेस अब समझ गई है कि उसे नरेंद्र मोदी और सरकार को निशाना बनाने के लिए क्या करना है। कांग्रेस इस वक्त लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। कई मुद्दे कांग्रेस को सरकार पर हमला करने में मदद कर रहे हैं और इसी में राफले सौदा अब तक का सबसे धारधार हथियार कांग्रेस के हाथ लगा है। राहुल गांधी कह चुके हैं कि अभी उनके तरकश में और भी तीर हैं और अगले दो-तीन महीनों में वो कई मामलों को लेकर हमले तेज करने वाले हैं। अब इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने "बीजेपी के घोटाले ए से जेड" तक शीर्षक से एक फोटो ट्वीट की है।


A to Z स्कैम
ट्वीट की गई फोटो में अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में ए से जेड तक 26 घोटालों को सूचीबद्ध किया गया है और बीजेपी को "भ्रष्टाचारी जनता पार्टी" कहा गया है। इस लिस्ट में ए से अडानी पावर घोटाले का जिक्र है और गौतम अडानी की फोटो लगी है। प्रधानमंत्री का फोटो "राफले घोटाला" और "गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (जीएनपीसी) घोटाला" को उजागर करने के लिए दो बार इस्तेमाल किया गया है। घोटालों की इस लिस्ट में स्मृति ईरानी, आनंदीबेन पटेल, शिवराज सिंह चौहान, प्रकाश जावड़ेकर, जय शाह, ललित मोदी, नीरव मोदी और बीएस येदियुरप्पा शामिल हैं।

CONGRESS
हमलावर कांग्रेस
कांग्रेस लगातार राफले जेट सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला कर रही थी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद तो कांग्रेस के वार को नई धार मिल गई है। ओलांद ने कहा है कि भारत सरकार ने ही अंबानी के रिलायंस डिफेंस को राफले के ऑफसेट पार्टनर के रूप में चुनने के लिए कहा था और फ्रांस को कोई विकल्प नहीं दिया गया था। पार्टी के सोशल मीडिया पेज नियमित रूप से मेम, वीडियो और ग्राफिक्स के जरिए राफले, पीएनबी घोटाले, नोटबंदी और जीएसटी सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से भी पलटवार जारी है और जैसे-जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा माहौल और गर्माता जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लग सकता है एक और बड़ा झटका

Comments
English summary
Congress social media head Divya Spandana tweeted "A to Z of BJP Scams"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X