क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने दिल्ली की 4 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, इस सीट से पहलवान सुशील कुमार को दे सकती है टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म मानी जा रही है। इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली की कुछ सीटों के लिए अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने गुरुवार को स्पष्ट कहा कि आप से गठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। पार्टी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम फाइनल कर लिए हैं और तीन सीटों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

जानें किस सीट से किसे मिल सकता है मौका

जानें किस सीट से किसे मिल सकता है मौका

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की। इस दौरान सातों सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो पार्टी अपने पूर्व सांसदों पर ही लोकसभा चुनावों में भरोसा करने जा रही है। नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौंक से कपिल सिब्बल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान के नाम आगे चल रहे हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि एक या दो दिन में बाकी दिल्ली की अन्य तीन सीटों पर भी फैसला हो जाएगा।

<strong>राहुल का RSS पर हमला, कहा- तमिलनाडु पर नागपुर से नहीं चलेगा शासन, स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाएंगे</strong>राहुल का RSS पर हमला, कहा- तमिलनाडु पर नागपुर से नहीं चलेगा शासन, स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाएंगे

पहलवान सुशील को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

पहलवान सुशील को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

अभी पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीट पर किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच एक बड़ा नाम और सामने आ रहा है कि, कांग्रेस ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को दक्षिणी या पश्चिम दिल्ली सीट से उतार सकते हैं। वहीं पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को फिर पश्चिम दिल्ली से मौका मिल सकता है। हालांकि दक्षिण दिल्ली व पश्चिम दिल्ली में सुशील कुमार व महाबल मिश्रा की सीट अदला-बदली भी हो सकती है।

पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित उतर सकती हैं मैदान में

पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित उतर सकती हैं मैदान में

पूर्वी दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को उतरने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि वे यहां से उतरने की इच्छुक नहीं थे। जिसके चलते शीला दीक्षित के उपर यहां से लड़न का दबाव बनाया जा रहा है। शीला के नाम के पीछे तर्क है कि कांग्रेस एक महिला उतारे। बता दें कि गुरुवार कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा और दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। इसकी घोषणा शुक्रवार की जा सकती है।

<strong>राहुल गांधी को जिताने के लिए इस टीवी एक्ट्रेस ने रखा नवरात्र में 9 दिन का व्रत</strong>राहुल गांधी को जिताने के लिए इस टीवी एक्ट्रेस ने रखा नवरात्र में 9 दिन का व्रत

Comments
English summary
congress shortlisted 4 candidates for delhi wrestler sushil kumar may be contest elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X