क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस का महागठबंधन पर बड़ा बयान, कहा- हम नहीं चाहते UP में सपा-बसपा गठबंधन हारे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की हार हो। वहीं इनदलों के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बोलते हुए मोइली ने कहा किस वह कुछ हिस्सों में 'गठबंधन के साथ तालमेल कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया जब एसपी-बीएसपी ने उसे सिर्फ दो सीटों की पेशकश की। चुनावी दृष्टि से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं।

Veerappa Moily

मोइली ने कहा कि, कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के लिये हम इसे स्वीकार (दो सीटों की पेशकश को) नहीं कर सकते। इसलिये हम सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। मोइली एक बात बहुत ही साफ तौर पर कही कि, यूपी में उम्मीदवार उतारने के दौरान गठबंधन के बिना भी सपा-बसपा के साथ सीटों का तालमेल हो सकता है। आने वाले समय में आप उस रुझान को देखेंगे। भाजपा को हराने में हमारे साथ-साथ उनकी भी दिलचस्पी है। तालमेल हो सकता है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा बिना गठबंधन के भी सीट के बंटवारे में सहमति है। उन्होंने कहा कि आप आगे देखोगे कि बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस की सहमति है। जब उनसे पूछा गया कि जहां पर कांग्रेस मजबूत नहीं है वहां पर क्या वे सपा-बसपा गठबंधन को सपोर्ट करेंगे तो उन्होंने कहा हां, ये सहमति आपको चुनाव के दौरान दिखाई देगी।

<strong>राहुल गांधी ने केरल में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी अंबानी जैसे उद्योगपतियों की बात सुनते हैं</strong>राहुल गांधी ने केरल में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी अंबानी जैसे उद्योगपतियों की बात सुनते हैं

मोइली ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन नहीं करने पर पार्टी में फिर से विचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम पुनर्विचार कर रहे हैं कि विपक्षी एकता की ताकत को बढ़ाने के लिए आप के साथ गठबंधन क्यों नहीं किया जा सकता है। मोइली ने कहा, 'हम केरल में वाम दलों के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव से पहले वहां एकता संभव नहीं है। हम वामपंथियों के साथ पश्चिम बंगाल में साथ रहेंगे क्योंकि वहां का चुनाव पूर्व का परिदृश्य अलग है।

Comments
English summary
Congress Says Don’t Want SP-BSP to Lose, May Enter Into Understanding for Certain Segments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X