क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय राउत-फडणवीस की मुलाकात पर संजय निरुपम का तंज- फंस गई कांग्रेस, शिवसेना देगी धोखा

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना नेता सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा होने लगी है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि ये मुलाकात शिवसेना का राजनीतिक व्यभिचार है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, 'केंद्र के किसान बिल का संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया, जबकि शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री ने बिल का समर्थन किया।

Recommended Video

Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- जहां Shiv Sena और Akali Dal नहीं, वो NDA नहीं | वनइंडिया हिंदी
संजय राउत-फडणवीस की मुलाकात पर संजय निरुपम का तंज- फंस गई कांग्रेस, शिवसेना देगी धोखा

शिवसेना की भूमिका हमेशा से ही भ्रमित करने वाली होती है। मेरा कहना है कि कांग्रेस ने अपने विचार, धर्म, व्यवहार सबकुछ छोड़कर सत्ता में भागीदार बनने के लिए जिसके साथ भागीदारी की है, वो शिवसेना कभी भी धोखा दे सकती है।' संजय निरुपम ने आगे कहा, "शिवसेना का स्वभाव यही है। जब कांग्रेस किसान बिल का विरोध करती है तब मुख्यमंत्री स्वयम इस बिल का समर्थन कर करते है। संजय राउत जिसके खिलाफ इतना उछल-उछल कर हर चीज के लिए आगे आकर बोलते थे, आज उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं। केवल इंटरव्यू के लिए इतनी लंबी मुलाकात इसका मतलब यही है कि कुछ 'पक' रहा है। कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना है शिवसेना का।"

संजय निरुपम ने कहा, "कांग्रेस इस सरकार में आकर फंस गई है। शिवसेना के साथ लंबा नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए साथ आए है। शिवसेना ने कांग्रेस को कभी अपने साथ नहीं रखा है। क्या आपने देखा है कभी शिवसेना के पोस्टर में सोनिया गांधी या राहुल गांधी का फोटो लगाया हो। अभी भी मौका है संभल जाए।"

भाजपा ने कहा मुलाकात के कोई मायने नहीं

महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है। शिवसेना और भाजपा ने पिछले साल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में साझेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी बीजेपी का साथ छोड़ गई थी और एनसीपी व कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी।

चीन की अब खैर नहीं, सेना ने LAC पर तैनात किए T-90 और T-72 टैंक, -40 डिग्री में भी उगलते हैं आगचीन की अब खैर नहीं, सेना ने LAC पर तैनात किए T-90 और T-72 टैंक, -40 डिग्री में भी उगलते हैं आग

Comments
English summary
Congress' Sanjay Nirupam Makes Big Claim About Sanjay Raut After Sena MP's meeting With Devendra Fadnavis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X