क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीके शिवकुमार के घर पड़ा छापा, कांग्रेस बोली- CBI मोदी-येदियुरप्पा के हाथों की कठपुतली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के कई परिसरों पर सीबीआई द्वारा की गई रेड से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीबीआई को मोदी-येदियुरप्पा के हाथों की कठपुतली कहा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार की इस बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई से कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं।

Recommended Video

Karnataka : Congress Leader DK Shivakumar के ठिकानों पर CBI Raid,भड़की कांग्रेस | वनइंडिया हिंदी
Congress reacts to DK Shivakumar raids, says CBI a puppet of the Modi Yeddyurappa

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, मोदी-येदियुरप्पा के डराने धमकाने और कुचक्र के कपटपूर्ण खेल को कठपुतली सीबीआई द्वारा डी के शिवकुमार के परिसरों पर छापे मारकर अंजाम दिया जा रहा है, जिससे हम डरने वाले नहीं हैं। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों को उजागर करना चाहिए। लेकिन 'छापा राज' ही उनका एकमात्र 'कुटिल कदम' है।

उन्होंने कहा, मोदी और येदियुरप्पा की सरकारें और सीबीआई-प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर विभाग जैसी भाजपा की सहयोगी संस्थाएं जानती हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता ऐसे कपटपूर्ण प्रयासों के सामने न तो हतोत्साहित होंगे और ना ही झुकेंगे। जनता के लिए हमारी लड़ाई और भाजपा के कुशासन का पर्दाफाश करने का हमारा संकल्प और मजबूत ही होगा। वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने भी ट्वीट में कहा, भाजपा ने हमेशा बदले की राजनीति में संलिप्त रहने और जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के घर पर सीबीआई का ताजा छापा उपचुनाव के लिए हमारी तैयारियों को बेपटरी करने का एक और प्रयास है। सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक के 14 स्थानों पर तलाशी ली और विभिन्न ठिकानों से 50 लाख रुपये बरामद किए। यह कार्रवाई तब हुई जब सीबीआई ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ आय से अधिक बेहिसाब संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया।

लोन मोरेटोरियम : सरकार की दलीलों से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, अगली सुनवाई 13 सितंबर कोलोन मोरेटोरियम : सरकार की दलीलों से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, अगली सुनवाई 13 सितंबर को

Comments
English summary
Congress reacts to DK Shivakumar raids, says CBI a puppet of the Modi Yeddyurappa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X