क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार ने अगस्ता को ब्लैकलिस्ट से क्यों निकाला, इसकी जांच हो: कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस ने एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि ये भी सच्चाई सामने आनी चाहिए कि आखिर मोदी सरकार ने ब्लैकलिस्टेड अगस्ता वेस्टलैंड को रातोंरात ब्लैकलिस्ट से बाहर क्यों किया और क्यों उसे मेक इन इंडिया में साझीदार बनाया गया। सुरजेवाला ने कहा, सच तो यह है कि चौकीदार पर ही दाग है।

Congress randeep surjewala says Will probe why NDA government lifted ban on Agusta

सुरजेवाला ने कहा कि मामले में सोनिया गांधी या दूसरे किसी नेता का नाम लिया जाना सिर्फ एक गढ़ा हुआ झूठ है। सुरजेवाला ने 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर इस पूरे मामले की जांच कराने की भी बात कही है। सुरजेवाला ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट से हटाने के अलावा विदेशी निवेश बोर्ड से निवेश की इजाजत दिलवाने पर भी सवाल किया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकेनिका के ख‍िलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों में चल रहे सारे मुकदमे हार गई और अपील तक नहीं की।

<strong>अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल को लेकर ईडी के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बेशर्मी पर उतर गई हैं एजेंसियां</strong>अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल को लेकर ईडी के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बेशर्मी पर उतर गई हैं एजेंसियां

सुरजेवाला ने बताया, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अगस्ता वेस्टलैंड और उसकी पैरेंट कंपनी फिनमेकेनिका से फरवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय टेंडर के माध्यमस से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा तय हुआ ज‍िसकी कीमत 3,546 करोड़ रुपए तय हुई। फरवरी 2013 में इस पर कुछ संदेह हुए तो यूपीए सरकार ने सीबीआई को जांच सौंप द‍ी। जनवरी 2014 को यूपीए सरकार ने इस सौदे को रद्द कर द‍िया। यूपीए सरकार ने कंपनी की 240 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त की और मिलान, इटली में अंतरराष्ट्रीय बैंक गारंटी की र‍िकवरी के ल‍िए मुकदमे दायर क‍िए।

सुरजेवाला ने कहा, 2013 में अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैक‍ल‍िस्टेड करने की कार्यवाही यूपीए सरकार ने शुरू की और जुलाई 2014 को उसे ब्लैकल‍िस्ट कर द‍िया गया लेकिन अगस्त 2014 को मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकल‍िस्ट से बाहर कर दिया। मोदी सरकार ने अगले साल मार्च 2015 में अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकेनिका को मेक इन इंड‍िया का ह‍िस्सा बनाया गया। इसके बाद इस कंपनी को फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से इजाजत द‍िलवाकर हेल‍ीकॉप्टर ए डब्ल्यू-119 अगस्ता वेस्टलैंड को हिंदुस्तान में बनाने की इजाजत दी। 2017 में मोदी सरकार ने इसी कंपनी को 100 हेल‍िकॉप्टर की खरीद में ह‍िस्सेदार बना ल‍िया।

<strong>अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी का नाम, कांग्रेस ने कहा- हमें जांच एजेंसियों पर विश्वास नहीं</strong>अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी का नाम, कांग्रेस ने कहा- हमें जांच एजेंसियों पर विश्वास नहीं

Comments
English summary
Congress randeep surjewala says Will probe why NDA government lifted ban on Agusta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X