क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस बोली, मोदी का नया नारा है-भगोड़ों का साथ, लुटेरों का विकास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या के बयान के बाद से केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जबरदस्त हमला बोला है। इस मामले में दोपहर को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और वित्त मंत्री पर निशाना साधा। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि, ऐसा लगता है कि मोदी सरकार आजकल 'फ्लीस, फ्लाई एडं ट्रेवल अब्रॉड' ट्रैवेल एजेंसी चला रही है। जब मेहुल चोकसी देश से भागते हैं तो उससे पहले गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम में प्रधानमंत्री जी के साथ प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आते हैं।

कांग्रेस

सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो भी देश का पैसा लेकर देश से भागता है वो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ ही नजर क्यों आता है? जब मोदी सरकार देश का पैसा लूटने वालों को खुद भगा देगी तो देश को कौन बचायेगा? इसीलिये, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए और मांग की, कि इसकी जांच की जाए और अरुण जेटली जी इस्तीफा दें। अगर जेटली को माल्या ने बताया था कि वो लंदन जा रहे हैं तो उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई।

सुरजेवाला ने कहा कि, 16 अक्टूबर, 2015 को सीबीआई गिरफ्तारी का एक लुकआउट नोटिस जारी करती है, लेकिन पता नहीं कौन उस नोटिस को बदल देता है। 28 फरवरी 2016 को देश के 17 बैंक सुप्रीम कोर्ट के बताया था कि माल्या देश छोड़कर भाग सकता है। इसके बावजूद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। 17 बैंक जिनका 9000 करोड़ रुपया विजय माल्या द्वारा लूटा गया, वो ऋण वसूली अधिकरण में मुकदमा दायर करते हैं। 1 मार्च को वित्त मंत्री से मिलकर 2 मार्च को 36 सूटकेस के साथ विजय माल्या शान के साथ भाग जाता है।

सुरजेवाला ने कहा कि, मोदी जी और वित्त मंत्री जी बताईये 9000 cr. के बैंक फ्राड के बावजूद और सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बावजूद विजय माल्या को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? किसके आदेश से इन 17 बैंकों ने 28 फरवरी से 5 मार्च 2016 तक एक षडयंत्र के तहत मुकदमा दायर किया ही नहीं? वित्त मंत्री जी ये जानते हुए कि बैंको ने 9000 करोड़ का मुकदमा किया है, ये जानते हुए भी कि विजय माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस है, वित्त मंत्री जी विजय माल्या से मंत्रणा क्यों कर रहे थे?

जब मोदी है कोतवाल, तो डर काहे का !

अरुण जेटली ने पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, क्या ये कानूनी और नैतिक रूप से वित्त मंत्री जी के लिये सही है कि वो भगोड़े से मंत्रणा करें? मोदी सरकार ने विजय माल्या को अरबों डॉलर की पेमेंट कैसे लेने दी? मोदी सरकार एक तरफ भगोड़ों की मदद की जा रही है दूसरी तरफ राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। एक झूठ को छुपाने के लिये रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 100 झूठ बोल रही हैं। मोदी जी का नया नारा है - 'भगोड़ों का साथ, लुटेरों का विकास। सब मोदी जी की देख-रेख में होता है। ना CBI रोकती और ना पुलिस। ना विदेश मंत्रालय पकड़ता है और ना ही वित्त मंत्रालय। इससे ही तो कहते है, कि जब मोदी है कोतवाल, तो डर काहे का !

वित्त मंत्री ने CBI और ED से क्यों नहीं बताई माल्या से मुलाकात की बात: राहुल गांधी

Comments
English summary
congress Randeep Singh Surjewala attack on bjp vijay mallya Arun Jaitley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X