क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में AFSPA में संशोधन का वादा, शाह ने पूछा- क्या जवानों का मनोबल गिराना चाहते हो?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी देश की सुरक्षा पर फोकस करेगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट यानी अफस्पा (AFSPA) में संशोधन का वादा किया है। कांग्रेस के इसी वादे पर बीजेपी ने हमला बोला है।

शाह ने अफस्पा की समीक्षा के वादे पर कांग्रेस को घेरा

शाह ने अफस्पा की समीक्षा के वादे पर कांग्रेस को घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अफस्पा की समीक्षा के वादे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस अध्यक्ष को, जो जवान देश की सीमा पर लड़ रहे हैं, उनको आप बल देना चाहते हो या उनका मनोबल गिराना चाहते हो।' आज जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक, सुरक्षा की जरूरतों और मानवाधिकार को देखते हुए कानूनी प्रावधानों में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का लालू यादव पर बड़ा आरोप, जेल से फोन पर बनाते हैं रणनीति ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का लालू यादव पर बड़ा आरोप, जेल से फोन पर बनाते हैं रणनीति

कांग्रेस ने अफस्पा की समीक्षा और देशद्रोह कानून खत्म करने का किया है वादा

कांग्रेस के मेनिफेस्टो के मुताबिक, सशस्त्र बलों (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958 में से यौन हिंसा, गायब कर देना और यातना के मामलों में प्रतिरक्षा जैसे मुद्दों को हटाया जायेगा ताकि सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच संतुलन बना रहे। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (जो की देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करती है) जिसका कि दुरूपयोग हुआ, और बाद में नये कानून बन जाने से उसकी महत्ता भी समाप्त हो गई है उसे खत्म किया जायेगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेटली ने कहा कि वे घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, यानी देशद्रोह करना अब अपराध नहीं है। बता दें कि अफस्‍पा (AFSPA) यानी आर्म्ड फोर्स स्पेशल पॉवर एक्ट साल 1958 में पहली बार अस्तित्‍व में आया था। इसके तहत सुरक्षाबलों और सेना को कुछ विशेष अधिकार मिले हुए हैं। इसे डिस्टर्ब क्षेत्रों में लागू किया जाता है।

Comments
English summary
Congress promises in election manifesto to amend AFSPA act, amit shah counters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X