क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनिया गांधी की बैठक में नाराज नेताओं ने राहुल के नाम पर जताई सहमति, अब चिंतन शिविर होगा आयोजित

Google Oneindia News

Sonia Gandhi Meeting Latest Update: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने आज अपने आवास पर पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी और पी चिदंबरम समेत तमाम नेता 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। इस मीटिंग में प्रियंका और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। करीब पांच घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस में चल रही कलह को खत्म करने की कोशिश की गई। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के मसले पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सभी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लें। इस पर राहुल ने कहा कि इस बात को पार्टी के चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए।

Recommended Video

Sonia Gandhi ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, Congress में अंदरुनी कलह और हार पर होगा मंथन | वनइंडिया हिंदी
congress

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी नेताओं द्वारा किए गए मंथन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के भविष्य पर चर्चा की। यह एक रचनात्मक बैठक थी जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की वर्तमान स्थिति और इसे मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उनके मुताबिक पचमढ़ी और शिमला की तर्ज पर जल्द चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस नेता पवन बंसल के मुताबिक ये चर्चा मुख्य रूप से पार्टी को मजबूत करने पर केंद्रित थी। पार्टी अध्यक्ष और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सहित संगठनात्मक चुनाव कराने की प्रक्रिया पहले ही गति में आ चुकी है और केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) इस पर काम कर रहा है। बंसल के मुताबिक बैठक में सोनिया ने कहा कि उनका परिवार (पार्टी) काफी बड़ा है। ऐसे में उसको मजबूत करने की जरूरत है। राहुल गांधी भी सोनिया गांधी की बात से सहमत हैं। बंसल ने आगे कहा कि पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को भी राहुल गांधी को कमान सौंपने में कोई एतराज नहीं है।

असम और केरल चुनाव पर फोकस
शनिवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से असम और केरल के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले भी लिए गए। कांग्रेस ने विधायक अनिरुद्ध सिंह, विधायक विकास उपाध्याय, पृथ्वीराज प्रभाकर साठे को असम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव नियुक्त किया है, जबकि केरल के लिए पी विश्वनाथन, इवान डिसूजा और पीवी मोहन को सचिव बनाया गया है जो कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी तारिक अनवर के साथ काम करेंगे।

बैठक के पीछे किसका रोल?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) गांधी परिवार के वफदार माने जाते हैं। हाल ही में सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल (Ahmed Patel) का निधन हो गया था, जिस वजह से असंतुष्ट नेताओं और गांधी परिवार के बीच की एक कड़ी टूट गई। सूत्रों के मुताबिक इस बीच कमलनाथ आगे आए और उन्होंने सोनिया गांधी को बैठक की सलाह दी। इस बैठक के लिए कमलनाथ ने कई असंतुष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी। साथ ही उनको आज उपस्थित होने के लिए राजी किया।

क्या कह रहे नाराज नेता?
अगस्त में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा समेत 23 नेताओं ने संगठनात्मक चुनाव के लिए पत्र लिखा। इसके बाद चली लंबी बैठक में सोनिया गांधी को फिर से कमान सौंप दी गई और पत्र वाला मामला शांत हो गया। फिर भी असंतुष्ट नेता सार्वजनिक मंच से पार्टी की आलोचना करते रहे। हाल ही में गुलाब नबी आजाद ने कहा था कि अब कांग्रेस के नेता फाइव स्टार में बैठकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, जिस वजह से पार्टी अपनी जमीनी पकड़ खो चुकी है। उन्होंने संगठनात्मक चुनाव को जल्द करवाने पर जोर दिया था।

कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल के मुताबिक पार्टी जल्द ही एक नए अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस चुनावी प्रक्रिया में AICC, कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज, सदस्य और कार्यकर्ता शामिल होंगे। अभी पार्टी के 99.9% सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने चुनाव की तारीखों को लेकर कुछ नहीं कहा। उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु के चुनावों से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

कांग्रेस ज्‍वाइंट सेक्रेटरी और NSUI प्रभारी रुचि गुप्ता ने दिया इस्‍तीफा, लगाए ये आरोपकांग्रेस ज्‍वाइंट सेक्रेटरी और NSUI प्रभारी रुचि गुप्ता ने दिया इस्‍तीफा, लगाए ये आरोप

Comments
English summary
Congress president sonia gandhi meeting with 23 letter writers rebels and rahul gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X