क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी की रैली से एक दिन पहले राहुल गांधी ने समर्थन में लिखी चिट्ठी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में 19 जनवरी को गैर बीजेपी दलों की एक रैली होने जा रही है। ममता बनर्जी इस रैली के जरिए बीजेपी को अपनी ताकत दिखाना चाह रही हैं। इस रैली को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर समर्थन देने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधित्व को लेकर एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) अध्यक्ष सोनिया गांधी इस रैली में हिस्सा नहीं लेगें। उनकी जगह वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी इस रैली में शामिल होंगे।

राहुल ने समर्थन में लिखा पत्र

राहुल ने समर्थन में लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में बुलाई गई बैठक का समर्थन करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, पूरा विपक्ष एकजुट है। मैं विपक्ष की एकता दिखाने के लिए शनिवार को होने वाली ममता दी की रैली का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। मुझे आशा है कि हमलोग एक सशक्त भारत का संदेश देने में पूरी तरह से सफल होंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में शामिल होंगे

शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में शामिल होंगे

रैली को लेकर जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो यह है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला बोलने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में शामिल होंगे। इनमें से कई नेता शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच जाएंगे। सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल कांग्रेस यूनिट चाहती है कि विपक्ष की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या सोनिया गांधी हिस्सा ना लें, बल्कि अपनी जगह किसी अन्य नेता को भेजें। सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश के नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को स्पष्ट तौर पर कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि हाल ही में तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद ममता बनर्जी ने भाजपा को लेकर की बड़े दावे किए हैं।

<strong>2019 में भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, ममता बनर्जी का चौंकाने वाला दावा</strong>2019 में भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, ममता बनर्जी का चौंकाने वाला दावा

ये नेता होगे इसमें शामिल

ये नेता होगे इसमें शामिल

रैली के बारे में जानकारी देते हुए टीएमसी के एक नेता ने बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, आरएलडी नेता चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कोलकाता में आयोजित होने वाली विपक्ष की रैली में हिस्सा लेंगे।

<strong>VIDEO: 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर रवीन टंडन के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए नेताजी, वायरल हुआ वीडियो</strong>VIDEO: 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर रवीन टंडन के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए नेताजी, वायरल हुआ वीडियो

Comments
English summary
congress President Rahul Gandhi writes a letter to West Bengal CM Mamata Banerjee extending support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X