क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्टाचार किया है, इसलिए पीएम मेरे सवालों पर चुप: राहुल गांधी

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को तेलंगाना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए काम नहीं किया। हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने भ्रष्टाचार, महंगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा और मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी चुप्पी साध रहे हैं। राहुल गांधी ने तेंलगाना के मुख्यमंत्री केसी राव को भी युवाओं को रोजगार देने में असफल बताया।

तेलंगाना के लोगों का सपना पूरा नहीं हुआ

तेलंगाना के लोगों का सपना पूरा नहीं हुआ

राहुल गांधी ने हैदराबाद में कहा, 'जब तेलंगाना के युवा और तेलंगाना की जनता तेलंगाना के लिये लड़ी थी, तो आपका नारा था नीलू निदुलू, नेमकालू। आपने सपना देखा था और आपके सपने में आपका पानी, आपका फंड और रोजगार तेलंगाना को आगे बढ़ाने के लिये इस्तेमाल होना चाहिए था। आपके दिल में आवाज थी, आप चाहते थे कि आपका प्रदेश बने और उसकी पूरी शक्ति उस प्रदेश के कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने में लगे। मगर तेलंगाना बनने के बाद जो आपका सपना था वो सपना पूरा नहीं हुआ।'

युवाओं को रोजगार नहीं मिला

युवाओं को रोजगार नहीं मिला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं, उन्होंने कहा था कि वो तेलंगाना के युवाओं को रोजगार देंगे। आज तेलंगाना का हर युवा गहराई से समझता है कि आपके मुख्यमंत्री ने 4 साल में 10 हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं दिया। न सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन हुआ है, न भर्तियां हुई हैं,और जो पहले शुल्क प्रतिपूर्ति होती थी उसे भी छीन लिया। किसानों से वायदे किये और मैं दुःख से कहता हूं कि तेलंगाना में 4 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।

राहुल ने यहां कहा, 'प्रधानमंत्री ने पूरे हिंदुस्तान में किसानों को जितना पैसा दिया उससे तीन गुना ज्यादा पैसा कांग्रेस की एक प्रदेश सरकार ने दिया। शर्म आनी चाहिए प्रधानमंत्री को। संसद में मेरे सवालों का जवाब नहीं दे सके। भ्रष्टाचार किया है तो चुप रहना होगा। लेकिन प्रधानमंत्री को दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बारे में तो बोलना चाहिए।

भाजपा ने 2019 में लोकसभा के साथ 11 राज्यों में चुनाव कराने की बात को नकाराभाजपा ने 2019 में लोकसभा के साथ 11 राज्यों में चुनाव कराने की बात को नकारा

पीएम ने भ्रष्टाचार का नाम रिडिजाइन कर दिया

पीएम ने भ्रष्टाचार का नाम रिडिजाइन कर दिया

राहुल ने कहा, 'जो रफेल हवाई जहाज यूपीए सरकार ने 526 करोड़ में लेने की बात की थी उसी हवाई जहाज को 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। अनिल अंबानी ने कभी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया, उन पर 45,000 करोड़ का कर्जा था और जिस कंपनी को ठेका मिला वो 10 दिन पहले ही बनी थी।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि रफेल हवाई जहाज का दाम सीक्रेट पैक्ट में नहीं आता है। यदि हिंदुस्तान की सरकार चाहे तो वो दाम बता सकती है।

'रफेल कांट्रैक्ट को रीडिजाईन करके नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र अनिल अंबानी को लाखों रुपये का तोहफा दिया, लाखों युवाओं से रोजगार छीना। पहले इसे भ्रष्टाचार कहते थे, अब इसे रीडिजाईन कहते हैं। तेलंगाना में भी आपके मुख्यमंत्री रीडिजाईन के विशेषज्ञ हैं, किसानों से जमीन छीनते हैं'

राहुल ने कहा, 'लोकसभा में रीडिजाईनर साहब बैठे थे मैंने उनसे कहा रफेल के बारे में बताईए, रीडिजाईन आपने कैसे किया उसके बारे में बताईए, कांट्रैक्ट आपके मित्र को कैसे मिला उसके बारे में बताईए, नहीं बताया'

'उधर के रीडिजाईनर नोटबंदी लागू करते हैं, इधर के रीडिजाईनर उसका समर्थन करते हैं। उधर के रीडिजाईनर गब्बर सिंह टैक्स लागू करते हैं, यहां के रीडिजाईनर ताली बजाते हैं और कहते हैं बहुत अच्छा। उधर के रीडिजाईनर पुलिस राज लगा रहे हैं। यहां के रीडिजाईनर किसी को बात नहीं करने देते।'

<strong>इंजीनियर का आरोप, ऑफिस में 43 सहकर्मियों ने किया यौन शोषण</strong>इंजीनियर का आरोप, ऑफिस में 43 सहकर्मियों ने किया यौन शोषण

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi rally in Hyderabad Telangana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X